जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति/जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी के अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित हुई
** जनपद में स्कूली वाहन 447 पंजीकृत के 101 कि स्कूलों द्वारा नहीं कराई गई फिटनेस, परमिट रद्द किए जाने के दिए निर्देश
** एनएचएआई के आसपास लगभग 78 चिन्हित अतिक्रमण को नोटिस देते हुए हटाये जाने के निर्देश
** स्कूल/कॉलेज में टीचर क्लब बनाते हुए ई-रिक्शा से आने वाले बच्चे कितने सुरक्षित/असुरक्षित की जानकारी करते हुए असुरक्षित आ रहे बच्चों के अभिभावकों को दें नोटिस
** स्कूलों/कॉलेजो के पास इंफोर्समेंट में लाएं तेजी, बिना लाइसेंस/हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े जाने किया जाए चालान, प्रधानाचार्य को दें
आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति/ जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के साथ आम जनमानस की सुरक्षा प्रशासन की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसकी जिम्मेदारी शिक्षण संस्थानों एवं अभिभावकों की भी होगी, अतः यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित प्रधानाचार्य/स्कूल के प्रबंधकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा स्कूली वाहनों से संबंधित निर्दिष्ट मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल की ड्रेस में 18 वर्ष से कम आयु एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के छात्र- छात्राओं द्वारा वाहन चलाते समय पकड़े जाने पर वाहन सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। छात्र छात्राओं कि सुरक्षित ड्राइविंग के लिए विद्यालयों में दो पहिया वाहनों से आने वाले विद्यार्थियों का पूर्ण विवरण सुरक्षित रखा जाये।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य/व्यवस्थापकों को सम्बोधित करते हुए कहा की छात्र छात्राओं की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतः ऐसे वाहन स्कूली जिनका अभी तक पंजीकरण नहीं कराया गया है सभी तत्काल 15 अगस्त तक पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा परमिट निरस्त किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यालयों में लगे वाहनों कि। फिटनेस कराये जाने के भी निर्देश दिए और यदि फिटनेस कराया जाना बंद किया जाता है वाहनों का चालान काटे ज़ाने की कार्यवाही सुनिश्चित है की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक/एआरटीओ को निर्देशित किया कि समस्त स्कूलों को सूचीबद्ध करते हुए इंफोर्समेन्ट की कार्यवाही में तेजी लाएं। बच्चों को बिना लाइसेंस/ हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े जाने पर ऑनलाइन चालान काटे और प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में टीचर क्लब का गठन किया जाए और ई-रिक्शा के माध्यम से आ रहे बच्चों की जानकारी लेते हुए असुरक्षित ढंग से आने वाले बच्चों के अभिभावकों को नोटिस देते हुए बच्चा असुरक्षित ढंग से आ रहा है, की जानकारी देना सुनिश्चित करें।
उन्होंने परिवहन विभाग एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को विभिन्न स्कूलों में छापामार कार्रवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि बच्चे यदि स्कूल वाहन से आ रहे हैं तो क्या बच्चों के पास लाइसेंस है? वे हेलमेट लगा कर आ रही हैं, इसे कड़ाई से सुनिश्चित करें, ताकि वाहनों के संचालन को नियमानुसार संचालित कराया जा सके।
विकास भवन सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे के साथ ही विलेज रोड पर होने वाली दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि भ्रमण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए दुर्घटनाओं को रोक लगाने के उपाय को सुनिश्चित करें।
उन्होंने एनएचएआइ के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो 78 अतिक्रमण। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हें उन्हें तत्काल हटाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। ताकि दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोका जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो अवैध कट हैं उन्हें भी जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाए।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी दीपांकर चौधरी, एआरटीओ हेमचंद गौतम, सीओ ट्रैफिक रामवीर सिंह, डीआईओएस श्रीमती रितु वर्मा, बीएसए विपुल शिव सहाय, एनएचएआई से रंजन सिंह, एसके श्रीवास्तव, अमन कौशिक सहित सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं व्यवस्थापक, बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, आटो एसोसिएशन के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।