डिस्ट्रिक प्रेसक्लब कोंच इकाई ने उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कोंच(जालौन): पत्रकार साथी के विरुद्ध फ़र्जी और मनगढ़ंत रूप से एक मामले में एफआईआर दर्ज कराए जाने की निंदा करते हुए साथी पत्रकारों ने पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर एफआईआर रद्द किए जाने की मांग की है। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई कोंच के अध्यक्ष संजय सोनी की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पर एकत्रित हुए साथी पत्रकारों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह और पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी कोंच अर्चना सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि जनपद की कालपी तहसील के पत्रकार अनिल वाजपेयी के विरुद्ध एक मामले में फ़र्जी और मनगढ़ंत रूप से एफआईआर दर्ज करायी गयी है जबकि घटना का जो समय दर्शाया जा रहा है, उस समय अनिल वाजपेयी जनपद से ही बाहर थे। पत्रकारों ने एक सुर में कहा कि प्राय: देखने को मिल रहा है कि समाज विरोधी तत्वों द्वारा पत्रकारों के खिलाफ झूठी कहानी गढ़कर एफआईआर दर्ज कराकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने की कोशिश की जा रही है। पत्रकारों ने अनिल वाजपेयी पर दर्ज फ़र्जी एफआईआर रद्द किए जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर न्याय नहीं मिलता है तो जिला संगठन के निर्देशन में लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम दास रिछारिया, अंजनी श्रीवास्तव, महामंत्री तरुण निरंजन, रविकांत द्विवेदी, राहुल राठौर, दिलीप पटेल, मृदुल दांतरे, दुर्गेश कुशवाहा, विवेक द्विवेदी, सुन्दरम सोनी, मो.यूसुफ, विवेक चडढा, सौरभ झा, हरगोविंद खुराना, अरुण पटेल आदि पत्रकार शामिल रहे।