*कोंच में समाधान दिवस में सीडीओ ने सुनी फरियादियों की शिकायतें और जनसमस्याएं*
जालौन :० कोंच में अगस्त माह के पहले संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने लोगों की जन समस्याएं और शिकायतें सुनकर उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। इस मौके पर विभिन्न विभागों से जुड़ी 37 समस्याएं आईं जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिले के मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद श्रीवास ने एक एक कर लोगों की शिकायतें सुनीं और संबंधित विभागों को ताकीद करते हुए कहा कि लोगों की परेशानी को समझें और शिकायतों का समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण जल्द से जल्द निस्तारण करें। इस निस्तारण के बाबत शिकायतकर्ता को भी जानकारी दें। एक ही शिकायत बार बार पटल पर नहीं आनी चाहिए अन्यथा संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम कोंच ज्योति सिंह, सीओ कोंच अर्चना सिंह, तहसीलदार कोंच वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, बीडीओ कोंच मानूलाल यादव, बीडीओ नदीगांव गजेंद्र प्रताप सिंह, कैलिया एसओ राजीव कुमार, एट एसओ विमलेश कुमार, कोतवाली से एसआई अनुराग राजन, नदीगांव थाने से मुकेश कुमार द्विवेदी, कोटरा थाने से आयुष गुप्ता, आपूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी, नगर पालिका से आरआई सुनील कुमार यादव, बीईओ कोंच रंगनाथ चौधरी, नदीगांव दिग्विजय सिंह, मंडी समिति से अजीम खान, विद्युत जेई अमन पांडे, डिप्टी रेंजर हिमांशु सिंह आदि अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।