• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नवांगतुक पुलिस उपाधीक्षक अर्चना सिंह ने संभाला कोंच सर्किल का कार्यभार, चेताया अपराधियों को*

ByNeeraj sahu

Aug 4, 2024

*नवांगतुक पुलिस उपाधीक्षक अर्चना सिंह ने संभाला कोंच सर्किल का कार्यभार, चेताया अपराधियों को*

*पीड़ितों को न तो भटकना पड़ेगा और न ही अब निराश होना पड़ेगा :- सीओ कोंच*

जालौन :० जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर दुर्गेश कुमार द्वारा कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के मद्देनजर क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव करते हुए बिजनौर जनपद से आईं सीओ अर्चना सिंह को कोंच सर्किल की कमान दी है। नवांगतुक सीओ ने यहां आकर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है और अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए अपराधियों को कड़ी चेतावनी भी दे डाली है।
उन्होंने कहा, पीड़ितों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही कराया जाएगा। उनकी मंशा बिल्कुल साफ है कि लोगों को अपनी दिक्कतों के लिए उच्चाधिकारियों के यहां न जाना पड़े। जिले में आते ही पहली पोस्टिंग पर कोंच आईं सीओ ने गुंडों और अपराधियों को लेकर बड़ी बात कही, कहा कि ऐसे अवांछनीय तत्वों से कैसे निपटना है यह पुलिस अच्छी तरह जानती है। उन्होंने कहा, अवैध कामों पर पुलिस का डंडा चलेगा, स्कूल और कोचिंग सेंटर्स पर भी पुलिस की नजर रहेगी। रात्रि पिकेट और गश्त पर औचक नजर रखी जाएगी, कानून व्यवस्था की स्थिति हर हाल में बनाकर रखी जाएगी। उन्होंने झूठी शिकायतें करने वालों को दो टूक शब्दों में कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

रविकांत द्विवेदी (R K) रिपोर्टर, जालौन

Jhansidarshan.in

You missed