• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट से लोगों का बुरा हाल सूर्य देव बरपा रहे अपना कहर*

ByNeeraj sahu

May 21, 2024

गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट से लोगों का बुरा हाल सूर्य देव बरपा रहे अपना कहर

गरौठा झॉसी।। तहसील गरौठा में कई वर्षों से जूझ रहे लोगों का आज भी बुरा हाल है कई बार इस समस्या को लेकर तहसील के उच्च अधिकारियों एवं जल निगम के अधिकारियों से वार्ता की गई लेकिन इस समस्या का अब तक कोई हल नहीं निकला वहीं महिलाओं की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कस्वा में एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जा रही है लेकिन फिर भी कई घरों में पानी नहीं पहॅुच रहा है। पिछले वर्ष सरकार द्वारा नगर पंचायत के माध्यम से पानी की आपूर्ति हेतु पानी के टैंकर चलवाये गये थे जिसमें ठेकेदारों द्वारा कई चक्करों के फर्जी बिल बनवाकर काली कमाई की गई थी, वहीं क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा था कि पानी की आपूर्ति हेतु वेतवा नदी से पानी की आपूर्ति कराई जायेगी जिसके लिये क्षेत्र में लगभग पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी पूर्ण हो चुका है और पानी की टंकी भी पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो चुकी थी लेकिन अब तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की गई है जिससे कस्वा वासियों सहित तहसील सम्बन्धित कार्यों के लियेे आने वाले ग्रामीणों को भी इस भीषण गर्मी में पानी के लिये भटकना पड़ रहा है वहीं कस्वा वासियों सहित क्षेत्रीय जनता ने कहा है कि पानी की आपूर्ति टैंकरों से न कराई जाए सम्बन्धित जल श्रोतों से जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति शुरू कराये जाने की मांग की है।

रिपोर्ट-कृष्ण कुमार,

Jhansidarshan.in