• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रामनवमी पर गहोई मंदिर पर हुए विविध धार्मिक आयोजन निकाली गई शोभायात्रा….

रामनवमी पर गहोई मंदिर पर हुए विविध धार्मिक आयोजन निकाली गई शोभायात्रा

पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ में रामनवमी का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमे बाजार मुहल्ला स्थित श्री रामजानकी मंदिर से भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भगवान शिव व श्री रामजानकी की झांकी सजाई गई शोभायात्रा मन्दिर से आरम्भ होकर मंडी मुहल्ला दुर्गा माता मंदिर से बाबई रोड होते हुए रामजानकी मंदिर पर समापन हुआ यात्रा में पहुँचे क्षेत्रिय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने बताया आज का दिन गौरव का दिन है हमारे आदर्श भगवान श्री रामचन्द्र जी का जन्मोत्सव है वही इससे और गौरव बाली बात है कि अयोध्या पति भगवान राम का यह जन्म दिन टेंट में नही बल्कि विशाल व भव्य मंदिर में मनाया जायेगा यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ आयोजक समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष रामनवमी पर गहोई समाज एवं अन्य लोगो के सार्वजनिक सहयोग से सम्पन्न होता है यात्रा के पूर्व मंदिर पर हवन पूजन इत्यादि होता है कार्यक्रम में सैकड़ो लोग मौजूद रहते है। यात्रा के दौरान शान्ति बनाये रखने के लिए पुलिस व्यवस्था मौजूद रही ।

Jhansidarshan.in