• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

-=-रिपोर्टर-=- दया शंकर साहू-=-एकबार फिर किसान के सीने पर बरषी आग आठ बीघा गेंहू की फसल जलकर हुई खाक

एकबार फिर किसान के सीने पर बरषी आग आठ बीघा गेंहू की फसल जलकर हुई खाक

नही थम रहा आग का तांडव पलक झपकते ही किसानों की मेहनत हो रही धुंवा

पूँछ झाँसी खेत मे खड़ी फसलों के जलने के सिलसिला जारी है मोंठ तहसील क्षेत्र में आज फसलों में आग लगने के सबसे ज्यादा मामले प्रकाश में आये है जिसमे पूँछ के समीपस्त ग्राम चितगुवा में आज करीब 10 बजे सुबह किसी कहर से कम नही था गांव के ही समीप स्थित खेत मे करीब आठ बीघा जमीन में खड़ी गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई जिसमें पीड़ित रविन्द्र कुमार ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए  बताया कि उसके खेत के ऊपर से ग्यारह हजार हाईटेंशन लाइन के तार निकले हुए है जो कि काफी नीचे है सुबह दस या साढ़े दस बजे के समय बिजली के तारो में जरा सी चिंगारी ने उसके खेत मे खड़ी पूरी फसल को जला कर खाक कर दिया खेत मे उठती आग की लपटों व धुंवा को देखकर ग्राम के काफी लोग खेत की तरफ भागे और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने देखते ही देखते पूरे खेत को अपने आगोश में लेकर जला दिया पीड़ित के मुताविक उसके द्वारा यूपी 112 समेत फायर सर्विस को सूचना दी लेकिन घटना के करीब दो घण्टे बाद फायर बिग्रेट की गाड़ी खेत पर पहुंच सकी

नही होती बरसात तो कट जाती फसल

पीड़ित किसान ने बताया कि 15 अप्रैल को हुई बारिश के कारण फसल नही कट पाई थी काटने की व्यवस्था में लगे हुए थे कि तभी आग लग गई। बताते चले की फसलों में आग लगने की रोकथाम के लिए बिजली विभाग द्वारा सुबह ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक बिजली को काटा जा रहा है लेकिन बाद उसके भी खेत मे आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।

-=-रिपोर्टर-=- दया शंकर साहू

 

 

SHUBH SAHU

 

 

 

Jhansidarshan.in