
झॉसी, मंडल में आज दिनांक:15.04.24 को मंडल रेल प्रबन्धक के सभागार में भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी का 133वें जन्म दिवस मंडल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में रेलवे अधिकारीगण, यूनियन व एशोसिऐशन के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मंडल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा दीप प्रज्जवलन तथा बाबा साहब की फोटो पर माल्यार्पण से की गई, जिसके उपरान्त उपस्थित सभी रेलवे अधिकारियों, यूनियन व एशोसिऐशन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मंडल रेल प्रबन्धक ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब के आदर्शों को अपनाते हुये जीवन में उनके सिद्धांतों को ढालना होगा, यही उनके प्रति हमारा सच्चा सम्मान अर्पण होगा। इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों व यूनियन के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा समाज सेवा हेतु उनके द्वारा किये गये योगदान के संस्मरण व्यक्त किये।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा विवेक मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबन्धक/परिचालन आर0 डी0 मौर्या अन्य रेलवे शाखा अधिकारीगण, कर्मचारी, यूनियन व एशोसिऐशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन तथा आभार संबोधन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकार श्री ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया ।
इसी प्रकार मंडल के सभी इकाइयों, डिपो तथा स्टेशनों पर पदस्थ अधिकारीगण,पर्यवेक्षक तथा रेल कर्मियों द्वारा बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी का 133वें जन्म दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन तथा बाबा साहब की फोटो पर माल्यार्पण किया गया |
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीयों द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
आज दिनांक 15.04.2024 को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी डॉक्टर योगेंद्र कुमार सक्सेना (साइंटिस्ट) के नेतृत्व में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान दो खानपान इकाइयों पर प्लास्टिक की चम्मचों प्रयोग करते पाए जाने पर स्टेशन निदेशक, ग्वालियर द्वारा दोनों स्टालों से 500-500 रु. अर्थदंड के रूप में वसूला गया |
इस निरीक्षण के दौरान पवन शर्मा (नगर निगम ग्वालियर), शुभम साहू (मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ग्वालियर), कुमारी दीपाली पांडे, श्री रूप सिंह मीणा (सीसीआई ग्वालियर), श्री सुजीत बड़ोनिया (सीनियर सैक्शन इंजीनियर), श्री बलराम मीणा (चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर), श्री शशिकांत (चीफ कैटरिग इंस्पेक्टर), श्री अशोक कुमार (कैटरिंग इंस्पेक्टर) उपस्थित रहे l मंडल में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर रोकथाम हेतु इस प्रकार के औचक निरीक्षण निरंतर किये जाते हैं |
(3)
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि गोरखपुर से पुणे के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से स्पेशल गाडी का सञ्चालन एक फेरे हेतु किया जा रहा है | गाड़ी संख्या 01151 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचालन दिनांक : 16.04.2024 को एक फेरे हेतु किया जा रहा है तथा गाडी संख्या 01152 गोरखपुर-पुणे विशेष गाडी का सञ्चालन दिनांक : 17.04.2024 को एक फेरे हेतु किया जा रहा है किया जा रहा है, उक्त गाड़ियों की समय सारणी व ठहराव निम्न अनुसार हैं :-
गाडी संख्या 01151 पुणे-गोरखपुर, पुणे स्टेशन से दिनांक 16.04.2024 को समय 06:30 बजे प्रस्थान कर झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 2:35 – 2:40 बजे एवं उरई रेलवे स्टेशन पर 4:18 – 4:20 पर ठहराव लेते हुए, दूसरे दिन 14:50 पर अपने गंतव्य स्टेशन गोरखपुर पहुंचेगी l
गाडी संख्या 01152 गोरखपुर -पुणे, गोरखपुर स्टेशन से दिनांक 17.04.2024 को समय 18:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन झांसी मंडल के उरई रेलवे स्टेशन पर 03:40-03:45 बजे ठहराव लेगी तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 06:15 – 06:20 बजे ठहराव लेते हुए, अगले दिन समय 06:40 पर अपने गंतव्य स्टेशन पुणे पहुंचेगी l
—