• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कस्वा गरौठा में बड़े धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती*

*कस्वा गरौठा में बड़े धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती*

गरौठा झॉसी।। कस्वा गरौठा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्मोत्सव उनको पुष्प अर्पित कर बड़े धूमधाम से मनाया गया। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आर्दशों पर चल कर उनके द्वारा बताये गए पथ पर अग्रसर होकर जीवनयापन करने और उनका अनुसरण करने के लिए प्रतिबद्वता प्रदर्शित की। पूर्व चेयरमेन रतन सिंह ने श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिक समाज सुधारक और लेखक के रूप में हमारे जीवन में हमेशा पथ प्रर्दशक के रूप में रहेंगे। जब तक दुनियां कायम है तब तक बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का नाम रोशन रहेगा।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुश्री स्वेता साहू, कोतवाली प्रभारी, नायब तहसीलदार गरौठा, व मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अखलेश कुमार, रमेशचन्द्र कुशवाहा, मुन्ना रमपुरा, मीनू पहलवान, पूर्व चेयरमेन रतनसिंह, पार्षद जगदीश सागर, पार्षद दिनेश कुमार, गनपत श्रीवास अशोक कुमार सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट,ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार 

Jhansidarshan.in