• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

इंडिया गठबंधन ने बाबा भीमराव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया*

इंडिया गठबंधन ने बाबा भीमराव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया*,

इण्डिया गठबंधन के सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का जन्मोत्सव उनको पुष्प अर्पित कर मनाया। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के आर्दशों पर चल कर उनके द्वारा बताये गए पथ पर अग्रसर रह कर जीवनयापन करने और उनका अनुसरण करने के लिए प्रतिबद्वता प्रदर्शित की। पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और इण्डिया गठबंधन के झांसी ललितपुर लोक सभा सीट के लिए प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने अपनी श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिक समाज सुधारक और लेखक के रूप में हमारे जीवन में हमेशा पथ प्रर्दशक के रूप में रहेंगे। जब तक दुनियां कायम है तब तक बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का नाम रोशन रहेगा।
इस मौके पर मनोज गुप्ता, अरविन्द वशिष्ठ,योगेंद्र परीछा, मुकेश अग्रवाल, सीता राम कुशवाहा, ग्यादीन कुशवाहा, तनवीर आलम, अफज़ाल हुसैन, शंभू सेन, अरशद अली, शफीक मकरानी, जितेन्द्र भदौरिया, डा0 रधुवीर चौधरी, मज़हर अली, प्रीति श्रीवास, राजकुमार फौजी, राजकुमार सेन, विक्रम खटीक, विजय झांसिया, विजय कुशवाहा, प्रेम बाल्मिकी, सैयद अली, अयान अली, अनिकेत चौधरी, संजीव कुशवाहा, प्रताप सिंह यादव, अनिल रिछारिया, अमीर चन्द आर्य और अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मज़हर अली
जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर

Chief editor Neeraj sahu 
Jhansidarshan.in