• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

20 मई 2024 से पूर्व समस्त मतदेय स्थलों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश

20 मई 2024 से पूर्व समस्त मतदेय स्थलों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश

** बूथ के क्रिटिकल्टी के कारकों के विरुद्ध सुनिश्चित करें कार्रवाही:- जिला निर्वाचन अधिकारी

** जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 225- गरौठा विधानसभा क्षेत्र के क्रिटिकल मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

** मतदेय स्थलों पर पेयजल, शौचालय, रैम्प के साथ ही साथ साफ सफाई की का किया निरीक्षण

** लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को शान्तिपूर्ण और निष्पक्ष कराने हेतु क्षेत्र में लाइसेंसी शस्त्र जमा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए

** मतदान के दौरान कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था,मतदाता निडर होकर मताधिकार का प्रयोग करें;-डी0एम0

** पहली बार मतदाता बने युवा मजबूत राष्ट्र और स्वस्थ समाज व विकास के लिए अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें

आज जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत 225-गरौठा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के क्रिटिकल मतदेय स्थल उ.प्रा.वि. जखनवारा, उ.प्रा.वि. डिकोली, उ.प्रा.वि. कैरोखर, गोस्वामी तुलसीदास विद्यापीठ इंटर कॉलेज एरच एवं प्रा.वि. पसौरा का निरीक्षण किया। क्रिटिकल्टी के कारकों के विरूद्ध नियमतः कार्यवाही किये जाने एवं लोकसभा निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस द्वारा
क्रिटिकल मतदेय स्थल उच्चतर प्राथमिक विद्यालय जखनवारा, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय ढिकौली, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय कैरोखर, गोस्वामी तुलसीदास विद्यापीठ इंटर कालेज एरच एवं प्राथमिक विद्यालय पसौरा का निरीक्षण करते हुए बूथ के क्रिटिकल होने की जानकारी ली। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश से निर्देश दिए कि क्षेत्र में लगातार फूट पेट्रोलिंग करते हुए आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास दिलाएं ताकि सभी मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने वहां ए0एम0एफ0 संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को देखा और जो कमियाँ हैं उन्हें समय रहते दूर किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर निर्वाचन पंजिका तथा हिस्ट्रीशीटर पंजिका का अवलोकन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि मतदेय स्थल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में क्रिटिकल्टी के कारकों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध नियमत: सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की क्रिटिकल बूथ वाले ग्रामों की मॉनिटरिंग करते हुए निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें।
क्रिटिकल मतदेय स्थलों के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि जनपद एवं ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामों में लाइसेंसी शस्त्र शत प्रतिशत जमा कराए जाने की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। उन्होंने क्रिटिकल मतदेय स्थल के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था को सुधारे जाने के निर्देश। निर्वाचन संबंधी पंजिका का निरीक्षण करते हुए अपडेट किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि समस्त बूथों पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से संबंधित लेख लिखवाने की कार्यवाही जिस में बीएलओ का नाम, भाग संख्या तथा मतदेय स्थल और केन्द्र स्पष्ट रूप से लिखा हो सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कहा कि मतदान जरूरी है क्योंकि गांव की सरकार, नगर की सरकार, हमारी सरकार, हमारे लिए हमारे द्वारा ही चुनी जाती है। मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिससे कि देश की राजनीतिक प्रक्रियाओं में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि किसी विकसित और मजबूत राष्ट्र एवं स्वस्थ समाज की आधारशिला मतदाता होते हैं। गौरवशाली राष्ट्र वही होता है जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नैतिक कर्तव्य समझते हैं। मतदान सबसे बड़ा दान होता है। यही लोकतंत्र की स्वस्थ परम्परा का द्योतक है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहली बार मतदाता बने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोगों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें।
इस मौके पर उपजिला अधिकारी गरौठा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस इंस्पेक्टर, बीएलओ व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
———————————-

Jhansidarshan.in