• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा LPGU उदयपुरा रेलवे साइडिंग और ललितपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

-(1)

* *

आज दिनांक 13.04.24 को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा उदयपुरा स्थित ललितपुर पॉवर जनरेशन कारपोरेशन की रेलवे साइडिंग का सघन निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने संस्थापित उपकरणों का निरीक्षण किया और उपस्थित ऑन ड्यूटी स्टाफ से चर्चा कर पॉवर जनरेशन से जुडे सभी आवश्यक पहलुओं पर चर्चा की | इसी के साथ उन्होंने ललितपुर स्टेशन का निरीक्षण किया उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा उनके रख रखाव तथा विकास हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को आदेशित किया | ललितपुर स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन के तहत पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्टेशन निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य का जायजा लिया गया और आगामी कार्यों को लेकर अपनी टीम के साथ समीक्षा की गयी |

 

ललितपुर पॉवर जनरेशन कारपोरेशन साइडिंग के निरीक्षण के दौरान दीपक कुमार ने प्लांट की कार्यप्रणाली का अध्यन किया तथा रेक रिसीव एंड डिस्पेच यार्ड और क्रू रेस्ट रूम में उपलब्ध आवश्यक सुविधाएं को देखा | उन्होंने निर्माणाधीन लोडिंग पॉइंट, सिलो को देखा, जिसके निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरान्त रेक लदान के माध्यम से पूरे रेक के लदान की क्षमता स्थापित हो सकेगी उन्होंने वर्तमान में कार्यरत ट्रिपलर तथा तथा प्लांट की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली को देखकर संतोष व्यक्त किया तथा द्वितीय चरण में साइडिंग के विकास पर प्लांट से जुड़े अधिकारीयों और अपनी टीम के साथ समीक्षा की |

 

उल्लेखनीय है कि ललितपुर पॉवर जनरेशन कारपोरेशन साइडिंग में प्रत्येक माह में कोयले के लगभग 175 मालगाड़ी रेक इनवर्ड प्राप्त होते है, जिनके माध्यम से 1980 मेगा वाट बिजली का उत्पादन किया जाता है, तथा माह में 15 रेक मालगाड़ी फ्लाई एश का आउटवर्ड ट्रांसिट किया जाता है, जो की सीमेंट बनाने में इस्तमाल किया जाने वाला एक आवश्यक तत्व होता है |

 

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर नरेन्द्र सिंह, सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे |

 

(2)

*गर्मी के मौसम में उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए रेलवे द्वारा व्यापक प्रबंध*

मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा जी के कुशल मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में मंडल के सभी स्टेशनों पर पेय जल उपलब्धता पर विशेष निगरानी रखी जा रही है |गर्मियों के मौसम में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का अतिरिक्त दबाव रहता है और रेलवे का प्रयास रहता है कि यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान की जाए। गर्मियों के मौसम में स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है।
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के अन्तर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है। स्टेशनों पर यह सुनिश्चित किया गया है कि स्टेशन पर हर समय पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध रहे। पेयजल की उपलब्धता के लिए स्टेशनों पर पानी के लिए टैंकरों की भी व्यवस्था की गई है, जिससे पानी की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कमी नही हो सके। यात्रियों को स्वच्छ पेयजल मिल सके इसके लिए स्टेशनों पर लगे सभी पानी के नलों को दुरस्त किया गया है और पानी के निकास की भी उचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शीतल पेयजल के लिए स्टेशनों पर उपलब्ध वाटर कूलरों की सर्विस की गई है ताकि निर्बाध रूप से शीतल जल उपलब्ध हो सकेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य निरीक्षकों को समय-समय पर स्टेशनों उपलब्ध पानी की शुद्धता जांचने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त पानी की स्वच्छता के लिए क्लोराइड आधारित सफाई की भी व्यवस्था की गई है।

स्टेशनों पर यात्रियों को आगामी गर्मियों के मौसम में स्वच्छ पेयजल सम्बंधी प्रबंधन के लिए सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए गए है। इसके साथ ही एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थानों, सेवाभावी संस्थाओ से भी स्टेशनों पर प्याऊ लगाने की पहल करने की अपील की गई हैं। इसके साथ ही स्काउट एवं गाइड, हेल्प ग्रुप इत्यादि से भी विशेष रूप से साधारण श्रेणी डिब्बों के पास जल वितरण करने हेतु सहयोग ‌लिया जा रहा है l स्टेशनों पर एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा
ग्वालियर, मुरेना ,वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी आदि स्टेशनों पर रेल यात्रियों को शीतल जल पिलाया जा रहा है

स्टेशनों पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए रेलवे द्वारा नियमित मोनीटरिंग की जा रही है।

रेलवे का पूरा प्रयास है कि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान की जाए।


 

Jhansidarshan.in