झाँसी, हमारे देश में मिली जुली संस्कृति होते हुए भी संविधान द्वारा सभी को समान रूप से मतदान का अधिकार मिला हुआ है ,कहीं कोई भेदभाव नहीं किया गया है ।लेकिन हमें यह भी समझना चाहिए कि मतदान करना हमारा कर्तव्य भी है अतः इस अधिकार की प्राप्ति तब तक नहीं हो सकती है जब तक हम अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं करेंगे ।यदि अधिकार चाहिए तो कर्तव्य पालन भी करिए अन्यथा हम इस अधिकार प्राप्ति से वंचित रह जाएंगे।
लोकतंत्र के इस महान पर्व में मतदाता ही राष्ट्र का भाग्य विधाता होता है ।मतदाता अपने वोट की शक्ति से योग्य ,सक्षम और विकास करने वाली सरकार का चयन करके राष्ट्र के विकास में भागीदार हो सकता है ।वोट की ताकत ही हमारे भविष्य का निर्माण करती है। आप अपने विवेक से सोच समझकर किसी को भी अपना बहुमूल्य वोट दें लेकिन मतदान अवश्य करें ।लोकतंत्र के इस पुण्य पर्व में युवा, बुजुर्ग, महिला ,पुरुष सभी की सहभागिता महत्वपूर्ण है इसलिए सभी को इसमें सहभागिता करना चाहिए। आप न केवल स्वयं मतदान करें बल्कि अपने परिजनों ,मित्रों एवं पड़ोसियों सभी को इस कार्य हेतु प्रेरित करें।
जब हमें अपने राष्ट्र के भाग्य का फैसला करने की शक्ति मिली हुई है तो फिर इससे दूर रहना कहां तक उचित है? कई पूर्व चुनाव से पता चलता है की कम मतदान के कारण देश में अल्पमत की मिली जुली सरकार बनी है जिससे देश हित के कई महत्वपूर्ण मुद्दों का क्रियान्वन नहीं हो सका है ।अतः हमें शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रयास करना चाहिए।
पूर्व में यह देखा गया है की शहरों में मतदान का प्रतिशत ग्रामीण इलाकों के मतदान प्रतिशत से कम रहता है यह स्थिति ठीक नहीं है ।बहुत सारे शहरी मतदाता इस दिवस को अवकाश का दिन मानते हुए मतदान में भाग नहीं लेते हैं और सोचते हैं कि हमारे एक वोट से क्या फर्क पढ़ने वाला है जबकि एक वोट से ही कई बार सरकार है बनती और बिगड़ती हैं ।
मेरा सभी साथियों से निवेदन है की लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हर उस व्यक्ति को अपना मत रूपी हवन अवश्य करना चाहिए जो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं एवं मतदाता हैं ।यदि हम मतदान नहीं करते हैं तो हमें चुनी हुई सरकार की आलोचना या उस पर टिप्पणी करने का अधिकार भी नहीं मिलना चाहिए।
मतदान हमारा अधिकार और दायित्व है अतः इसे निभाना चाहिए।
ना कोई बहाना ना मजबूरी है ।
सबसे पहले अपना मतदान जरूरी है ।
पूर्व बैंक अधिकारी ने मतदान करने को लेकर लोगों से यह आव्हान किया, माहेश्वरी पीएनबी