पद के कर्तव्य/ उत्तरदायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर 04 सफाई कर्मचारियों को किया गया निलंबित
झाँसी l उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के अंतर्गत अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित
** ग्राम पंचायत पनारी विकासखंड मोंठ, ग्राम पंचायत धनौरा विकासखंड बामौर, ग्राम पंचायत बरगढ़ विकासखंड बड़ागांव, ग्राम पंचायत गढ़बई विकासखंड बामौर के सफाई कर्मचारियों को किया निलंबित
** कार्यों के प्रति उदासीनता, दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता और लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी:- डीपीआरओ
जिला पंचायत राज अधिकारी जे0आर0 गौतम ने समस्त पंचायती राज से संबंधित समस्त सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों को ताकीद करते हुए कहा कि अपने पद के दायित्वों के निर्वहन में किसी भी तरह की शिथिलता अथवा लापरवाही बरतने एवं तैनाती स्थल पर अनुपस्थित रहने पर उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली-1999 के अंतर्गत कड़ी अनुशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
सहायक विकास अधिकारी (पं०),मोंठ के द्वारा अवगत कराया गया है कि राजकुमार सहारिया सफाई कर्मचारी तैनाती ग्राम पंचायत पनारी द्वारा ग्राम में स्वयं कार्य नही किया जा रहा है और न ही ग्राम में उपस्थित रहते है। इनको कई बार मौखिक एवं नोटिस के माध्यम से निर्देशित किया जा चुका है, परन्तु इनके द्वारा न ही सफाई कार्य किया गया और न ही उपस्थित हुये। ग्राम प्रधान पनारी शत्रुघन सिंह एवं ग्राम पंचायत सचिव देवेन्द्र कुमार द्वारा एक शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि राजकुमार सफाई कर्मचारी विगत चार माह से ग्राम में सफाई कार्य करने नही आ रहे है जिससे ग्राम में गन्दगी व्याप्त है, ग्राम के स्कूल, पंचायत भवन, ग्राम की नालिया व के सड़को की सफाई नही हो पा रही है। साफ-सफाई न होने के कारण ग्रामवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे ग्राम में बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है।
इसी क्रम में सहायक विकास अधिकारी (पं०) बामौर द्वारा अवगत कराया गया है कि अशोक पी०लाल सफाई कर्मचारी तैनाती ग्राम पंचायत धनौरा द्वारा ग्राम में स्वयं कार्य नही किया जा रहा है और न ही ग्राम में उपस्थित रहते है। इनको कई बार मौखिक एवं नोटिस के माध्यम से निर्देशित किया जा चुका है, परन्तु इनके द्वारा न ही सफाई कार्य किया गया और न ही उपस्थित हुये । आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर धीरेन्द्र कुमार द्वारा शिकायत संख्या-92316600008319 एवं श्री शुभम सिंह द्वारा शिकायत संख्या-92316600012381 में ग्राम में सफाई कार्य नही किये जाने की शिकायत की गयी है। ग्राम में काफी गन्दगी व्याप्त है, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है एवं नालिया भरी पड़ी है, जिससे बच्चों में बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है।
इसके साथ ही सहायक विकास अधिकारी (पं). बडागाँव के द्वारा अवगत कराया गया है कि श्रीमती आरती, सफाई कर्मचारी तैनाती ग्राम पंचायत – बरगढ़ द्वारा ग्राम में स्वयं कार्य नही किया जा रहा है और न ही ग्राम में उपस्थित रहती है। इनको कई बार मौखिक एवं नोटिस के माध्यम से निर्देशित किया जा चुका है, परन्तु इनके द्वारा न ही सफाई कार्य किया गया और न ही उपस्थित हुयी । आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर शिकायत संख्या-92316600012996 राजेश कुमार बरगढ़ एवं शिकायत संख्या-92316600012764 में शिकायत की गयी है कि श्रीमती आरती, सफाई कर्मचारी विगत चार माहों से अनुपस्थित चल रही है जिससे ग्राम में काफी गन्दगी व्याप्त है, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है एवं नालिया भरी पड़ी है, जिससे बच्चों में बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है।
इसी क्रम में सहायक विकास अधिकारी (पं०) बामौर के द्वारा अवगत कराया गया है कि सुरेन्द्र कुमार सफाई कर्मचारी तैनाती ग्राम पंचायत-गढबई द्वारा ग्राम में स्वयं कार्य नही किया जा रहा है और न ही ग्राम में उपस्थित रहते है। इनको कई बार मौखिक एवं नोटिस के माध्यम से निर्देशित किया जा चुका है। आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर मुकेश गुप्ता द्वारा शिकायत संख्या-92316600012310 कैलाश द्वारा शिकायत संख्या-92316600012705 एवं भगवान दास द्वारा शिकायत संख्या-92316600012310 एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा लगातार ग्राम में सफाई कार्य नही किये जाने की शिकायत की जा रही है। ग्राम में काफी गन्दगी व्याप्त है, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है एवं नालिया भरी पड़ी है। ग्रामीणों का जीवन नरक के समान है और गंभीर बीमारियों की समस्या लगातार बनी रहती है।
जिला पंचायत राज अधिकारी जे0आर0 गौतम ने समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा संदर्भित पत्र के क्रम में सफाई कर्मचारियों को सफाई कार्य न करने, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, अपने पद के कर्तव्य/उत्तरदायित्वों का निर्वहन न करने के आरोप में उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के अंतर्गत अनुशासनिक कार्यवाही प्रख्यापित करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।