
रेल समाचार.टिकट जांच अभियान, मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष, घाटमपुर, पतारा तथा कठारा रोड निरीक्षण,FOB रैंप का लोकार्पण,सेवा निवृत कार्यक्रम
आज दिनांक: 31.05.23 को मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने क्षेत्रीय सांसद माननीय देवेन्द्र सिंह भोले जी के साथ झाँसी मंडल के घाटमपुर स्टेशन का सघन निरीक्षण किया गया | निरीक्षण का उद्देश्य अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित घाटमपुर स्टेशन के पुनर्विकास रहा | इस योजना का मूल उद्देश्य के चलते घाटमपुर रेलवे स्टेशन का मास्टर प्लान तैयार कर सुविधाओं को बढ़ाना है। पुनर्विकास के क्रम में स्टेशन के फसाड को और बेहतर किया जाना, खम्भों/दीवारों का सौंदर्यीकरण, वेटिंग हॉल, रिटेल एंड कैफेटेरिया की क्लबिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, चित्रण, फर्नीचर का बेहतर होना , शौचालय की बेहतर सुविधा, साफ एवं बेहतर दृश्यता के साथ सहज संकेत आदि किये जायेंगे। इसके साथ रेलवे कार्यालयों, फ़ूड प्लाजा, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम आदि स्थानों पर मौजूदा फर्नीचर सहित सभी सुविधाओं को अधिक आरामदायक और बेहतर बनाया जाएगा l
माननीय सांसद देवेन्द्र सिंह भोले के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा Consultant Agency द्वारा प्रदर्शित घाटमपुर स्टेशन के विकास के मॉडल पर आधारित प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया तथा स्थानीय सुझाव एकत्रित किये | जिससे स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल सेवाएं दी जा सके। स्टेशन का विकास आगामी 25 वर्ष के दृष्टिगत किया जा रहा है, जिसको ध्यान रखते हुए स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश का प्रावधान भी रखा गया है | स्टेशन पर वीआईपी वेटिंग हॉल आदि सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, लैंडस्केप और हरित सौंदर्यीकृत किया जाएगा, पार्किंग स्थल तथा ग्रीन पार्क भी विकसित किया जाएगा | घाटमपुर इसके विकास में आधुनिकता के साथ लोकल संस्कृति का समन्वय दिखाई देगा। अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने के क्रम में दिव्यांग हेल्प काउंटर के सौर्य ऊर्जा का उपयोग करते हुए विभिन्न चरण में उपकरण संस्थापित किये जायेंगे |
इस दौरान तालाब के पानी की निकासी की समस्या सहित अन्य स्थानीय समस्याओं पर सिविल प्रशासन के अधिकारीयों व रेलवे अधिकारियों के मध्य माननीय सांसद महोदय की अध्यक्षता में विस्तृत चर्चा हुई ।
घाटमपुर स्टेशन के विस्तृत निरीक्षण व समग्र विकास मॉडल की समीक्षा उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने माननीय सांसद महोदय की उपस्थिति में पतारा, कठारा रोड तथा भीमसेन स्टेशन का सघन निरीक्षण किया |
मंडल रेल प्रबंधक के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय), आशुतोष चौरसिया वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवम् दूरसंचार इंजीनियर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(पूर्व) आई पी एस यादव, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण व स्टाफ उपस्थित रहे।
झाँसी मंडल के सभी स्टेशनों पर वृहद स्तर पर सघन टिकट जांच अभियान
दिनांक 30.05.23 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में झाँसी मंडल के संभी स्टेशनों पर किलाबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया।जांच अभियान के दौरान मंडल से गुजरने वाली लगभग सभी यात्री रेलगाड़ियों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी वृहद स्तर पर जांच कराई गयी |
रात 00 बजे से देर रात 24 बजे तक निरंतर जारी उक्त जांच अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले, अवैध वेंडर तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले कुल 2851 यात्री पकड़े गए | जिनसे जुर्माना स्वरुप ₹. 20,67,497 रेल राजस्व वसूला गया । जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम व प्लेटफार्म की भी सघन जांच की गई |
जाँच में मुख्य टिकट जांच निरीक्षक शिरीष उपाध्याय, संजीव श्रीवास्तव, साजिद अनवर, जीतेन्द्र वर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, एस टी अब्बास आदि द्वारा विशेष श्रम किया गया । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी जी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सभी सम्बंधित टिकट जांच कर्मियों की भूरि-भूरि प्रशंशा कर उत्साहवर्धन किया गया |
रेल प्रशासन सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है की उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, ट्रेन में धुम्रपान और गंदगी न फैलाए तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचे l
महोबा
पैदल उपरिगामी सेतु पर नवनिर्मित FOB रैंप का लोकार्पण
दिनांक:30.05.23 को महोबा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 01 से 02/03 पर आने-जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पैदल उपरिगामी सेतु पर FOB रैंप का लोकार्पण माननीय सांसद महोबा-हमीरपुर-तिंदवारी कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल जी के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता (समन्वय) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पूर्व) आई पी एस यादव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता (ब्रांच लाइन) रश्मि गौतम सहित उप जिलाध्यक्ष व्यपार मंडल राहुल अगरवाल, नगर पालिका अध्यक्ष संतोष चौरसिया
मीडिया के प्रतिनिधि, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे |
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष नए अपने संबोधन में कहा कि माननीय सांसद महोबा-हमीरपुर-तिंदवारी संसदीय क्षेत्र के उच्चीकरण में निरंतर योगदान प्रदान करते चले आ रहे हैं, और इस क्षेत्र से जुड़े यात्री सुविधाओं का निरंतर उच्चीकरण आपके कुशल नेतृत्व से ही संभव हो रहा है I
क्षेत्रीय जनता को प्रदान की जा रही सुविधाओं में बढ़ोतरी के क्रम में आज एक नए अध्याय के रूप में महोबा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 01 से 02/03 पर आने-जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पैदल उपरिगामी सेतु पर FOB रैंप का लोकार्पण आज माननीय सांसद जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ है | उक्त रैंप के माध्यम से दिव्यांगजन, अशक्त, वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ मरीजों को लगेज सहित एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में सुगमता होगी |
उन्होंने बताया कि भारतीय रेल सदैव ही आधुनिकतम सुविधायें प्रदान करने हेतु प्रयासरत है, साथ ही सुखमय, संरक्षित एवं सुरक्षित यात्रा कराने हेतु प्रतिबद्ध है I इसी क्रम में स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना नाम से एक नई नीति तैयार की गयी है, इस योजना के अंतर्गत झाँसी मंडल के 15 स्टेशनों का चयन किया गया है जिस के तहत महोबा एवं हरपालपुर स्टेशन शामिल है। इस योजना का मूल उद्देश्य रेलवे स्टेशनों का मास्टर प्लान तैयार कर सुविधाओं को बढ़ाना है।जिसमें सभी के सुझावों का स्वागत है |
इस योजना में स्टेशन पर फसाड को और बेहतर किया जाना, खम्भों/दीवारों का सौंदर्यीकरण, वेटिंग हॉल, रिटेल एंड कैफेटेरिया की क्लबिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, चित्रण, फर्नीचर का बेहतर होना , शौचालय की बेहतर सुविधा, साफ एवं बेहतर दृश्यता के साथ सहज संकेत आदि किये जायेंगे। इसके साथ रेलवे कार्यालयों, फ़ूड प्लाजा, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम आदि स्थानों पर मौजूदा फर्नीचर सहित सभी सुविधाओं को अधिक आरामदायक और बेहतर बनाया जाएगा l
माननीय सांसद महोदय ने मंडल द्वारा प्रदर्शित महोबा स्टेशन से सम्बंधित पुनर्विकास प्रस्ताव के विडियो प्रेजेंटेशन का अवलोकन किया तथा अपने अमूल्य सुझाव भी दिए | उन्होंने FOB रैंप के साथ-साथ मंडल द्वारा महोबा क्षेत्र को निकट भविष्य में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के लिए अग्रिम धन्यवाद दिया |
लोकार्पण कार्यक्रम का सफल सञ्चालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया |
सेवा निवृत कार्यक्रम –
दिनांक 31.05.2023 को उत्तर मध्य रेल, झाँसी मंडल से 29 रेल कर्मचारी सेवा निवृत्त हुये समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रू. 9,32,39,329/- का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से किया गया एवं समस्त उपस्थित कर्मचारियों को भुगतान विवरण, सेवा प्रमाण पत्र, पीपीओ, सेवापंजिका की प्रमाणित छायाप्रति एवं स्वर्ण जड़ित पदक आर डी मौर्या अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) महोदय झाँसी द्वारा प्रदान किये गये। समारोह में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बृजेश कुमार चतुर्वेदी, वरि. मण्डल वित्त प्रबन्धक संतोष कुमार एवं मण्डल कार्मिक अधिकारी रवीन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
समारोह के अन्त में बृजेश कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उत्तर मध्य रेल झाँसी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।