डीजीपी विजय कुमार द्वारा सभापति, विधान परिषद कुंवर मानवेन्द्र सिंह जी से विधान परिषद् कार्यालय में शिष्टाचार भेंट
सभापति, विधान परिषद कुंवर मानवेन्द्र सिंह जी ने मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा डीजी सीबीसीआईडी विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किये जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को नए डीजीपी बनाएं जाने पर यूपी पुलिस को 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार के रूप में एक नया मुखिया मिल गया है।
प्रदेश में लगातार तीसरे कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति है। विजय कुमार एसएसपी पीलीभीत, बांदा,मुजफ्फरनगर, गोरखपुर व लखनऊ के अलावा डीआईजी रेंज इलाहाबाद, मेरठ व आजमगढ़ के पद पर भी तैनात रहे हैं। आईजी जोन आगरा, कानपुर व गोरखपुर के तौर पर भी उन्हें फील्ड का अच्छा अनुभव है। वह एडीजी सुरक्षा, यातायात व पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।