जालौन पुलिस ने 3 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया जहां पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया ।
आपको बता दें कि मामला जनपद जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का है जहां बदमाश देर रात झाँसी कानपुर हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे बिना नम्बर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल से करमेर की ओर जा रहे थे तभी पुलिस ने उन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने अपने बचाव में पुलिस पर फायरिंग कर दी। जहाँ पुलिस की जबावी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया पुलिस ने तीनों बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
वहीं क्षेत्राधिकारी उरई गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि ये तीनो बदमाश कानपुर क्षेत्र के रहने वाले है और जनपद जालौन में इन बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज है जिनमे ये अभियुक्त फरार चल रहे तो और इन बदमाशों पर 25- 25 हजार का इनाम भी रक्खा गया था । इन बदमाशों के पास से 2 देशी तमंचे जिन्दा कारतूस व चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल भी मोके से बरामद की गई है ।