• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

साक्षी की नृशंस हत्या के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर, निकाला केंडिल मार्च

साक्षी की नृशंस हत्या के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर, निकाला केंडिल मार्च

कोंच भारत में लव जिहाद के नाम पर मासूम हिंदू बहन बेटियों की हो रही नृशंस हत्या के खिलाफ कानून बनाए जाने व दिल्ली में नाबालिग हिंदू बेटी साक्षी की नृशंस हत्या करने वाले साहिल को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आकाश उदैनिया व नगर अध्यक्ष शिवम चौबे के नेतृत्व में एक कैंडिल्य मार्च निकाला गया।
जिलाध्यक्ष ने मांग की भारत के अंदर कट्टरवादी इस्लामिक मानसिकता रखने वाले लोग अपना नाम बदलकर व धर्म छिपाकर मासूम हिंदू बहन बेटियों को लव जिहाद के नाम पर बहलाते फुसलाते हैं और उनका धर्मांतरण करवाकर नरक की जिंदगी जीने के लिए विवश करते हैं। हिंदू लड़की के द्वारा इस्लाम स्वीकार न करने पर उसको बर्बरता पूर्ण मौत के घाट उतार दिया जाता है। दिल्ली में साहिल नाम के इस्लामिक कट्टरपंथी व्यक्ति ने नाबालिग हिंदू बेटी साक्षी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उस हिंदू नाबालिग बेटी ने साहिल के जिहादपूर्ण प्रेम प्रस्ताव और उसके साथ शादी करने से मना कर दिया इससे सिद्ध होता है कि आज भारत में बड़े स्तर पर हिंदू लड़कियों को लव जिहाद के तहत षडयंत्र में फंसाकर धर्मांतरण और मौत के मुंह में धकेला जा रहा है। ऐसी राक्षसी प्रवृत्ति रखने वालों को समाज में जीने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस मौके पर कैंडिली मार्च मे राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष आकाश उदैनिया, नगर अध्यक्ष शिवम चोवे, नगर महामंत्री नमन हिंगवासिया, आयुष गोतम,निशू तिवारी, राज बर्मा ,आलोक यागिक, राज कुशवाह ,अभिषेक ठाकुर ,अभिषेक राठौर, विनय यज्ञिक, गीतेश राठौर, अर्पित स्वामी, प्रिंस अग्रवाल ,रामू यादव, निखिल सोनी, अभिनव गहलोत वीरू, मोनू खेमरिया, शिव अग्रवाल, रामजी सोनी, अनमोल मित्तल, आकाश कुशवाहा, गौरव अग्रवाल, युवराज पटसारिया, कृष पाठक, अमन ,रोहन कुमार, नमन मिश्रा, जय राठौर, सोनू वर्मा ,कल्लू बर्मा, नितिन बर्मा , रामजी सोनी, आशीष शुक्ला, छोटू प्रजपति, हर्ष तिवारी, विक्की दुवे , विनय तिवारी , आदर्श सक्सेना ,लालू दयानंद दुवेदी पुजारी नरी ,अनिरुद्ध खरे, सिम्पू सक्षम सोनी, यश पटसरिया सहित आदि हिंदू बजरंगी लोग मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

Jhansidarshan.in