*गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुआ जानलेवा हमला*
By
May 29, 2022
*गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुआ जानलेवा हमला*
*रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
गरौठा झाँसी।। गरौठा कोतवाली अंतर्गत ग्राम पसौरा निवासी बबलु उर्फ मुकेश गैंगस्टर एवं अवैध खनन का अपराधी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस उसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास कर रही थी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त अपराधी बबलू उर्फ मुकेश यादव ग्राम पसौरा में लव कुश पुत्र लाखन के मकान के बाहर चारपाई पर सो रहा है। सूचना पर एसआई सूर्यकांत त्रिपाठी, एस आई आशुतोष पटेल, यूटी नकुल सिंह पुलिस बल के साथ मारकुआं चौकी से पुलिस गाड़ी से पसौरा पहुंचे तथा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच कर उक्त अपराधी को पकड़ लिए जाने पर वह काफी जोर से चिल्लाया कि पुलिस वालों को घेर कर मारो, उसकी आवाज सुनकर अंदर से प्रियंका पुत्र लाखन, लव कुश पुत्र लाखन, मीरा देवी पत्नी लाखन, लाखन पुत्र शेवदीन तथा लगभग 5 अज्ञात व्यक्ति हाथों में लाठी डंडा, कुल्हाड़ी एवं ईटपत्थर लेकर बाहर आए तथा पुलिस से अपराधी को छुड़ाने के लिए गाली गलौज करते हुए अचानक हमला कर दिया और मारपीट करने लगे। पुलिस वाले किसी तरह अपनी जान बचाकर उक्त अपराधी को पकड़ कर थाने पर लाए। इस घटना में आशुतोष पटेल सहित कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। एसआई आशुतोष पटेल की तहरीर पर मारपीट करने वाले सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 332, 353, 336, 225, 186, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है। वहीं गिरफ्तार किए गए वांछित अपराधी बबलू यादव उर्फ मुकेश यादव को जेल भेज दिया गया है।