• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*भीषण गर्मी में पेयजल समस्या से लोग परेशान* *रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*

By

May 29, 2022

*भीषण गर्मी में पेयजल समस्या से लोग परेशान*

*रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*

गरौठा झांसी।। कस्बा गरौठा निवासी नीलू ने उपजिलाधिकारी गरौठा को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मुहुल्ला पटेल नगर में शिवनारायण शर्मा के मकान के सामने स्थित एक मात्र हैंडपंप का ही सहारा था उसने भी जलस्तर कम होने के कारण पानी देना बंद कर दिया है। यही हैंडपंप एक मात्र सहारा था जिससे मुहल्ले वालों के साथ साथ मारकुआं बस स्टैंड के दुकानदार एवं अन्य लोग भी पानी भरते थे वहीं शासन प्रशासन द्वारा पेयजल समस्या को देखते हुए टैंकर चलाए जा रहे हैं और कस्बा में लोगों के घरों तक टैंकरों द्वारा पानी भी पहुंचाया जा रहा है लेकिन टैंकर चालक द्वारा पानी अपने खास चहेतों तक ही पहुंचाया जा रहा है इसके अलावा बचा हुआ पानी बापस ले जाते हैं किसी को पानी भरने देते हैं तो किसी को नहीं मुहल्ले वालों को पानी की किल्लत से आज भी जूझना पड़ रहा है प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि टैंकर रामपाल सिंह यदुवंशी के मकान के पास टैंकर भेजा जाए जिससे मुहल्ले में कम से कम 20 घरों को पीने के लिए पानी मिल सकता है।

Jhansidarshan.in