जालौन के भेंड़ में हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन, मरीजों का किया गया उपचार, दी गईं दवाएं
By
Apr 11, 2022
जालौन के भेंड़ में हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन, मरीजों का किया गया उपचार, दी गईं दवाएं
जालौन-कोंच तहसील के ग्राम भेंड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों का उपचार किया गया व उन्हें दवा भी दी गयी। भेंड़ में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका लाभ ग्रामीणों ने उठाया। आयोजित मेले में डॉ. राजेश निरंजन ने मरीजों को देखा। मरीजों को देखने व सलाह देने व दवा वितरण कार्य की व्यवस्था में संजय चन्देल, डॉ. सिद्धान्त, एलटी किशन सोनी लगे हुए थे।हालांकि काफी समय बाद शुरू हुए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन स्थगित था। जिसके बाद इसी रविवार से इस आरोग्य मेले का आयोजन शुरु हुआ। हालांकि भेंड़ में मरीजों की संख्या कम ही देखने को मिली, जैसे जैसे इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार अत्यधिक होगा वैसे-वैसे लोगों की संख्या भी अगली बार ज्यादा बढ़ेगी।
कोबिड की तीसरी लहर के पूर्व स्थगित कर दिया था मुख्यमंत्री आरोग्य मेले को
कोबिड की तीसरी लहर के पूर्व एतिहात के तौर पर प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों को स्थागित कर दिया था। यह मेले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रत्येक रविवार को हुआ करते थे। इन मेलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी उठाती थी। जिसके बाद सरकार द्वारा आज रविवार 10 अप्रैल 22 से पुनः प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रत्येक रविवार को इसे पुनः संचालित करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पुनः मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।