नई राहें संस्था द्वारा नवरात्रि में प्रसाद वितरण किया गया -=- अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता
झांसी l चारों ओर नवरात्रि झांसी महानगर में मनाई जा रही है और जगह-जगह भंडारे चल रहे हैं माता रानी के भक्ति में लीन भक्त भंडारे के आयोजन में सहयोग कर रहे हैं और इसी क्रम में । आज चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर आज सप्तमी वाले दिन महाकाली मंदिर सदर बाजार में नई राहें संस्था द्वारा प्रसाद वितरण किया गया । वहीं नई राहें संस्था के सदस्यों ने मां महाकाली जी को माला प्रसाद लगाकर, मां का आशीर्वाद लिया वहीं मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को प्रसाद दिया। और सभी सदस्यों ने अपने अपने परिवार के लिए मातारानी से सुख स्वस्थ समृद्धि की कामना की। और संस्था हमेशा हर किसी के सुख दुख में हर संभव मदद करती हैं। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गुप्ता, मीना मसीह, निहारिका दुबे, जैकी पहलवान, अमित यादव, श्रीमति नीलम सनी यादव, रितिक गुप्ता, वंश गुप्ता, ममता गुप्ता के साथ कई l