*पहाड़गांव में स्थित है जालौन जिले का एकमात्र माँ ब्रह्मचारिणी देवी का प्राचीन मंदिर*
By
Apr 6, 2022
*पहाड़गांव में स्थित है जालौन जिले का एकमात्र माँ ब्रह्मचारिणी देवी का प्राचीन मंदिर*
जालौन:-कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव में जालौन जिले का एकमात्र माँ ब्रह्मचारिणी देवी का प्राचीन मंदिर स्थित है गांव के बुजुर्ग लोग बताते हैं कि यह मंदिर लगभग 500 वर्ष पुराना है यह मंदिर पहाड़गांव के पहाड़ पर स्थित है इस मंदिर का नव निर्माण ग्राम वासियों के सहयोग से लगभग 50 वर्ष पूर्व कराया गया था । इस मंदिर पर नवरात्रि के नवमी को मेला लगता है इस दिन दूर- दूर से लोग आते हैं जिनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है वह लोग मंदिर पर जवारे लेकर आते हैं। ग्राम व क्षेत्र के लोग कहते हैं कि जो इस मंदिर पर आते हैं और अपनी मनोकामना करते हैं तो उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है।