• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*ट्रैक्टर पलटने से दो व्यक्ति घायल इलाज के दौरान एक की मौत, वाहन चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज*

By

Mar 30, 2022

*ट्रैक्टर पलटने से दो व्यक्ति घायल इलाज के दौरान एक की मौत, वाहन चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज*

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। गरौठा कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हरप्रसाद ढीमर ने कोतवाली गरौठा में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि दिनांक 30 /03/ 2022 को समय रात्रि 2:00 बजे के करीब मेरा पुत्र राम बिहारी जिसकी उम्र 21 वर्ष है। खेत पर थ्रेसिंग के लिए मजदूरी करने समीप के ग्राम व मौजा मोती कटरा स्थित शंकर साहू के खेत पर फसल की थ्रेसिंग करवाने के लिए गया हुआ था। वहीं थ्रेसिंग कर रहे ट्रैक्टर नंबर UP91N 8442 से थ्रेसिंग की जा रही थी। कतराई हो जाने के बाद वह ट्रैक्टर से घर लौट रहा था ट्रैक्टर चालक मोतीलाल निवासी मोतीकटरा लापरवाही से तेज रफ्तार ट्रैक्टर चला रहा था जिससे रास्ते में ट्रैक्टर थ्रेसर सहित पलट गया। जिससे मेरा पुत्र रामबिहारी एवं ग्राम का ही शाहरुख खान पुत्र नियामत गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा लाया गया जहां पर इलाज के दौरान मेरे पुत्र राम बिहारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया है एवं पुलिस ने पीड़ित पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध धारा 304 ए 279 338 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

Jhansidarshan.in