*गरौठा मऊरानीपुर मार्ग पर बाइक चालक ने युवक को मारी जोरदार टक्कर*
By
Mar 30, 2022
*गरौठा मऊरानीपुर मार्ग पर बाइक चालक ने युवक को मारी जोरदार टक्कर*
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। कोतवाली गरौठा क्षेत्रांतर्गत लक्ष्मण सिंह पुत्र हम्मीर सिंह निवासी रानापुरा ने लिखित प्रार्थना पत्र दिनांक 29/03/2022 को देते हुए बताया था कि मेरा पुत्र जीतू सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह करीब सायं 6:30 पर पैदल ढिपकई ग्राम की ओर जा रहा था कि उसी समय ढिपकई बस स्टैंड पर बाइक नंबर UP B Q 6017 जोकि लापरवाही एवं तेज गति से जा रहा था बाइक सवार युवक ने मेरे पुत्र जीतू को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एक्सीडेंट की सूचना 112 पर पर दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा में भर्ती करवाया जहां घायल व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर गरौठा चिकित्सा अधिकारी ने तुरंत ही मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रिफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने जीतू को बाएं पैर में फैक्चर एवं सिर में गंभीर चोट बताई जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज झांसी में चल रहा है। गरौठा पुलिस ने दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है वहीं घटनास्थल पर मौजूद व्यक्ति भज्जू बंगरा व करन सिंह सेंगर ढिपकई आदि मौजूद रहे सही जांच पाने पर गरौठा पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279 337 338 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।