• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

4 दिनों से लापता 19 वर्षीय युवक का मिला शव

By

Mar 24, 2022

4 दिनों से लापता 19 वर्षीय युवक का मिला शव

 

जालौन के कोंच क्षेत्र में 4 दिन पहले एक 19 वर्षीय युवक को अगवा किया गया था, जिसका आज शव झांसी जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र में मिलने से हड़कंप मच गया, शव मिलने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया, वही पुलिस को इसकी जानकारी हुई मौके पर पहुंची जहां उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मामले की जांच में जुट गई।
मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोब का है, जहां 20 मार्च को गांव के रहने वाले कुमार लाल का 19 वर्षीय पुत्र सुनील गायब हो गया था, जिसे खोजने के लिए परिजनों ने प्रयास किया था, लेकिन कहीं भी उसका पता न चलने पर इस मामले की शिकायत 22 मार्च को परिजनों ने कोतवाली में दी थी, जिसमें पिता ने गांव की रहने वाले इंद्र कुमार उर्फ तथा बबलू पुत्रगण भगवान दास पर आरोप लगाया था कि उक्त लोगों ने उसके पुत्र का अपहरण कर लिया। कुंवर लाल ने बताया था कि 20 मार्च दिन रात्रि को करीब 11 बजे के लगभग उसके पुत्र सुनील व गांव के कुछ लड़कों ने मिलकर होली पर डीजे बजवाना शुरू किया था, रात्रि करीब 3 बजे उसका पुत्र सुनील गांव के रविंद्र उर्फ इंद्रकुमार तथा पंकज उर्फ बबलू के साथ पेप्सी लेने गए थे, कुछ देर बाद पंकज उर्फ बबलू वापस आ गया था, लेकिन उसका पुत्र सुनील और रविन्द्र वापस नहीं आए थे, अगले दिन सुबह जब रविंद्र गांव में दिखाई दिया और पुत्र सुनील वापस नहीं आया, इस बारे में जानकारी ली, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया जिस पर रविंद्र और बबलू पर संदेह हुआ और मुकद्दमा पंजीकृत कराया था, आज 4 दिन बाद झांसी जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम खकल्ल से निकली नहर में सुनील का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों ने उस थाना पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां उसकी शिनाख्त सुनील के रूप में हुई, तत्काल कोंच कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in