जालौन के बसोब गांव में अपहरण के बाद एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, इस हत्या का कोंच पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या की बजह शराब पीने को लेकर झगड़ा बताया गया है, इस झगड़े के दौरान युवक का गला दबा दिया था, जिस कारण उसकी मौत हो गई थी। मरा हुआ देख आरोपियों ने शव को छिपाने के लिये उसे झांसी बॉर्डर के पास से निकली नहर किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या में शामिल तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया। मामले का खुलासा करते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि 22 मार्च को कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोब से सुनील पुत्र कुंवर लाल के अगवा होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिसमें कुंवर लाल ने बताया था कि गांव के ही 2 लोगों ने 22 मार्च की रात्रि को उसके पुत्र को अगवा कर लिया। इस अपहरण के खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था लेकिन 24 मार्च को अगवा हुए युवक सुनील का शव झांसी-जालौन बॉर्डर से निकली नहर के पास झाड़ियों से बरामद हुआ था, इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुये कोंच कोतवाली पुलिस ने अपरहण और हत्या में शामिल बसोब गांव के रहने वाले रविंद्र, पंकज और बबलू को एट कोतवाली क्षेत्र के पिंडारी तिराहे के पास हाईवे से गिरफ्तार कर लिया है, जो भागने की फिराक में थे। एसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पूंछतांछ की तो पता चला कि भाई दूज की रात्रि में गांव में डीजे लगा हुआ था, जहां सभी लोगों ने सुनील के साथ मिलकर डीजे पर डांस किया उसी दौरान सभी लोगों ने शराब पी, शराब पीने के दौरान आपस में झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि तीनों लोगों ने मिलकर सुनील का गला दबा दिया, जिस कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। सुनील को मरा देखकर सभी लोग घबरा गए और उन्होंने बिना किसी को बताए उसके शव को झांसी जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम खकल्ल से निकली नहर के पास फेंक दिया।और वह शव को फेंक कर वापस गांव आ गए जहां डीजे पर उन्होंने सुबह तक डांस किया। इतना ही नहीं तीनों आरोपियों ने सुनील को खोजने के लिए भी परिजनों का साथ दिया लेकिन शव मिलने के बाद यह भागने की फिराक में थी जिन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 364, 302, 201 व 34 पुलिस एक्ट में मामला पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।