जालौन के उसरगांव में शराबियों से तंग आकर गुरुवार को गांव की महिला प्रधान ने महिलाओं के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय में शराब ठेका हटाए जाने को लेकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द शराब ठेका हटाने की मांग की है। कदौरा विकासखंड के ग्राम उसरगांव की ग्राम प्रधान ममता देवी के नेतृत्व में गांव की दर्जनों महिलाएं और पुरुष जालौन के उरई स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि उसरगांव में बस्ती के अंदर शराब ठेका खुला है, जिस कारण शराबी आए दिन शराब पीकर हंगामा करते हैं। साथ ही शराब के ठेका जूनियर हाई स्कूल से महज 100 मीटर की दूरी पर है। जहां पर अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। शराब पीने वाले शराबी विद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को गाली देकर अभद्रता करते हैं। जिस कारण शराबियों की आए दिन ग्रामीणों के साथ मारपीट होती है।