• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बड़ा मील में निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प 25 को,सदगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट धाम की टीम देखेगी नेत्र रोगियों को*

By

Mar 24, 2022

*बड़ा मील में निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प 25 को,सदगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट धाम की टीम देखेगी नेत्र रोगियों को*

कोंच में एसएन गुप्ता बड़ा मील में 25 मार्च को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। जिसमें भारत के सबसे भरोसेमंद सदगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की टीम नेत्र रोगियों का परीक्षण करेंगी। नेत्र रोगी इस निःशुल्क नेत्र का लाभ उठाएं।
यह जानकारी एसएन गुप्ता बड़ा मील के मालिक नेत्र शिविर के आयोजक सुरेश गुप्ता बाबू जी ने दी।
उन्होंने बताया कि 25 मार्च को बड़ा मील में नेत्र रोग मामले में देश के सबसे भरोसेमन्द सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की टीम द्वारा नेत्र रोगियों का परीक्षण किया जाएगा व जिन लोगों के आँखों में मोतियाबिंद होगा उनका ऑपरेशन भी निःशुल्क चित्रकूट में किया जाएगा। यह नेत्र शिविर ठीक सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा व 2 बजे इस शिविर का समापन होगा। सुरेश गुप्ता बाबू जी ने बताया कि मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों को उसी दिन कोंच से बस द्वारा चित्रकूट निःशुल्क ले जाएगा व वहां पर निःशुल्क ऑपरेशन होने के बाद कोंच वापिस छोड़ दिया जाएगा।

नेत्र शिविर की सभी व्यवस्थाएं बड़ा मील में पूर्ण
25 मार्च को बड़ा मील में आयोजित नेत्र शिविर के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी हैं। नेत्र शिविर के लिए तीन बड़े बड़े कमरे डार्क रूम, लाइट रूम व एक अन्य रूम की व्यवस्था कर दी गयी है, जहां पर नेत्र विशेषज्ञों की टीम मरीजों को देखेगी। इसके अलावा सभी पर्चे बड़ा मील परिसर में बनेगें। पर्चे पूर्ण तरीके से निःशुल्क होंगे।

पहले 22 को था कैम्प
बड़ा मील में हर माह लगने वाला नेत्र परीक्षण कैम्प पहले 22 मार्च को होना था लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इस कैम्प को 25 मार्च कर दिया गया है।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in