• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शराबी शिक्षकों पर खण्ड शिक्षाधिकारी मेहरबान, विद्यालय में ही टकराए जाम,वीडियो वायरल

By

Mar 24, 2022

शराबी शिक्षकों पर खण्ड शिक्षाधिकारी मेहरबान, विद्यालय में ही टकराए जाम,वीडियो वायरल

 

शिक्षा के मंदिर में ऐसा कृत्य! शायद ही किसी ने कल्पना की हो,ख़ासकर उन अभिभावकों ने तो कतई नहीं की होगी जो अपने बच्चों को विद्यालय में पढ़ाने के लिए भेजते होंगे। स्कूल का समय शराब की बोतलें टकराई जा रही हों,हेडमास्टर से लेकर पूरा स्टॉफ शराब पीने में मस्त हो तो उस विद्यालय की क्या दशा होगी? शब्दों में कहना मुश्किल होगा।
मामला होली के पहले रामपुरा ब्लॉक के धरमपुरा गांव का है,जिसके जूनियर विद्यालय में तैनात हेडमास्टर अशोक कुमार,सहायक अध्यापक शैलेन्द्र उर्फ़ शीपू विद्यालय समय में ही शराब की बोतल खोलकर महफ़िल जमाये हैं। जिस वक्त यह सब हो रहा था,किसी ने वीडियो बना लिया। बल्कि वीडियो की तीन क्लिप हैं,एक क्लिप में हेडमास्टर से लेकर सभी स्टॉफ शराब की बोतल खोलकर गिलासों में शराब पीते दिख रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in