• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*महिला की तहरीर पर मारपीट करने वालों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज*

By

Mar 24, 2022

*महिला की तहरीर पर मारपीट करने वालों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज*

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खडौरा निवासनी लीला देवी पत्नी रामजीवन अडजरिया ने थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि 21 मार्च को सुबह 9:00 बजे हम अपने खेत के ट्यूबवेल की कोठी पर खाना बना रही थे और हमारे पति गांव में कटाई के लिए मजदूर लेने के गए हुए थे इसी बीच हमारे देवर सुनील कुमार पुत्र रामसनेही और माया देवी पत्नी राम स्नेही व रामसनेही पुत्र शिवनारायण वर्षा देवी पत्नी सुनील कुमार यह सभी व्यक्ति एक राय होकर हमारी कोठी के अंदर घुस आए और कहने लगे की रामचरण पुत्र शिवनारायण की कोठी की चाबी हमें दे दो हमने कहा कि वह हमें मना कर गए हैं की कोठी की चाबी किसी और व्यक्तियों को ना दें क्योंकि हम बाहर मजदूरी करने जा रहे हैं इसी से यह सब लोग मुझे गाली गलौज करने लगे हम ने जब इसका विरोध किया तो इन सभी लोगों ने एक राय होकर हमारी मारपीट कर दी महिला लीला देवी के प्रार्थना पत्र के आधार पर बुधवार के दिन पुलिस ने इन सभी लोगों के खिलाफ धारा 452 323 504 506 आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Jhansidarshan.in