*इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षाएं 24 मार्च से प्रारम्भ*
By
Mar 24, 2022
*इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षाएं 24 मार्च से प्रारम्भ*
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा हेतु कस्बा गरौठा के 2 कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर दोनों कॉलेजों में परीक्षा की सारी व्यवस्था पूर्ण हो चुकी है। वहीं प्रधानाचार्या द्वारा बताया गया है कि जय हिंद मिशन इंटर कॉलेज में कुल 375 छात्र छात्राएं हैं जिसमें हाई स्कूल के 240 छात्र छात्राओं में से 144 छात्र व 96 छात्राएं है इसी प्रकार इंटर के 135 में 70 छात्र व 65 छात्राएं हैं जहां पर केंद्र व्यवस्थापक सर्वेश पांडे व केंद्र व्यवस्थापक शिवधनी स्टेटस मजिस्ट्रेट यासिर रजा इसके अलावा अखंडानंद जनता इंटर कॉलेज गरौठा में हाई स्कूल के 441 में 236 बालक व 205 बालिकाएं हैं इसी क्रम में इंटर के 534 में बालक 332 व बालिकाएं 302 है जहां पर केंद्र व्यवस्थापक राममिलन त्रिपाठी व केंद्र व्यवस्थापक प्रवीण गुप्ता स्टैटिक मजिस्ट्रेट डॉ भानु विश्वकर्मा के अलावा दोनों केंद्रों के जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उप जिलाधिकारी जितेंद्र सिंह बीरबाल है।