• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दबंग ने प्राथमिक विद्यालय में घुसकर प्रधानाध्यापक को जड़े कई तमाचे , वीडियो वायरल

By

Mar 24, 2022

दबंग ने प्राथमिक विद्यालय में घुसकर प्रधानाध्यापक को जड़े कई तमाचे , वीडियो वायरल

0 ग्राम जुगराजपुरा में तैनात है प्रधानाध्यापक

0पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर उठाई कार्रवाई की मांग

जालौन:-ग्राम जुगराजपुरा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक के साथ एक दबंग ने विद्यालय में घुसकर गाली गलौच करते हुए जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित प्रधानाध्यापक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है अन्यथा की स्थिति में स्कूल बंद करने की चेतावनी दी गई है।

बुधवार को नदीगांव विकासखंड के ग्राम जुगराजपुरा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात राधामोहन बच्चों को पढ़ा रहे थे। इस दौरान गांव का दबंग कमल सिंह पुत्र भगवानदास जाटव स्कूल में आ धमका और राधा मोहन को बाहर निकाल कर गाली गलौज करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया है। सरेआम अपमानित हुए प्रधानाध्यापक ने मामले की तहरीर रेंढर थाने में देकर अवगत कराया कि उक्त दबंग कमल सिंह की पत्नी विद्यालय में रसोईया के पद पर तैनात है। उसका मानदेय नहीं मिला है। इसी बात से खुन्नस खाकर कमल सिंह ने उसके साथ सरेआम मारपीट करते हुए बेइज्जत किया। प्रधानाध्यापक ने मांग की है कि अगर उक्त दबंग के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो विद्यालय बंद रहेगा और वह अध्यापन कार्य करने नहीं जाएगा। वही प्रधानाध्यापक के साथ हुई मारपीट के बाद ग्रामीणों में भी उदासी है मगर दबंग के प्रति भय व्याप्त होने के कारण लोग मौन है।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in