• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

होली मिलन समारोह बार एसोसिएशन के तत्वाधान में कोंच तहसील सभागार में हुआ आयोजित

By

Mar 23, 2022

होली मिलन समारोह बार एसोसिएशन के तत्वाधान में कोंच तहसील सभागार में हुआ आयोजित

 

कोंच तहसील सभागार में बारसंघ का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें वतौर मुख्य अतिथि जिला बारसंघ के अध्यक्ष उदयशंकर द्विवेदी मौजूद रहे।
बारसंघ के आयोजित होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि
जिला बारसंघ अध्यक्ष उदयशंकर द्विवेदी राजा ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि होली पर आप सब लोगों के बीच आकर बहुत अच्छा लगा। यहां के अधिवक्ताओं ने हमारा हमेशा ही सहयोग किया है, जिसके लिए में उन्हें धन्यबाद देता हूँ। इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों में
महासचिव उपेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एपी यादव, कोषाध्यक्ष दीपक कुलश्रेष्ठ, गजेंद्र कुमार, रमाकांत दीक्षित, शैलेन्द्र दीक्षित, लक्ष्मीकांत पाठक, प्रदीप सक्सेना, अरविन्द्र पाठक, पवन कुमार अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे। जिन्होंने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ताओं का इस कार्यक्रम में सम्मलित होने पर बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति होती है, सभी मिल-जुलकर रहें, ऐसी आप लोगों से आकांक्षा रखता हूँ। इस मौके पर मंत्री वीरेन्द्र जाटव, पूर्व बार संघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सिरौठिया, ओमशंकर अग्रवाल, श्रीराम गुप्ता, रामशरण कुशवाहा, कमलेश चौपड़ा, सुनील लोहिया, कुलदीप सोनकिया, अवधेश द्विवेदी, अरविन्द्र दीक्षित, श्रीराम, संतोष नायक, रामहरी कुशवाहा, ओमप्रकाश कौशिक, दिनेश मानव, सिद्धार्थ सिरौठिया, मोहनदास नगाईच, विकास श्रीवास्तव, ओमप्रकाश अग्रवाल, तेजराम जाटव, मनोज दूरबार, नरेन्द्र तिवारी, दिनेश तिवारी, प्रधव मिश्रा, राजेन्द्र जाटव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश तिवारी एडवोकेट ने किया।

एक दूसरे को लगाया गुलाल, फूलों से खेली गई होली
कोंच में बारसंघ के आयोजित होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया। वहीं गुलाब व अन्य पुष्पों की पंखुड़ियों से होली खेली गई। सभी अधिवक्ताओं ने फूलों की बारिश कर होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in