• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*आपसी विवाद के चलते चार व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज*

By

Mar 22, 2022

*आपसी विवाद के चलते चार व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज*

*रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*

गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा क्षेत्रांतर्गत श्रीमती ममता देवी पत्नी राम सनेही निवासी खडौरा ने कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे बाड़ा से होकर विपक्षी गण पानी के लिए साटा डाले हुए हैं साटा कई जगह से रिस रहा है जिसकी वजह से मेरे बाड़ा में कीचड़ हो रहा है मैंने पानी का रिसाव रोकने के लिए कहा कि तुम्हारे साटा से पानी रिस रहा है तो प्रार्थी ने उक्त व्यक्ति रामजीवन पुत्र शिवनारायण श्रीमती लीला देवी पत्नी राम जीवन श्रीमती छाया देवी पत्नी जितेंद्र जितेंद्र पुत्र रामजीवन निवासी गण खडौरा को साटा निकालने के लिए कहा तो इन्होंने मिलकर मुझे एवं मेरे पति को गाली गलौज की एवं मारने के लिए दौड़े तभी कुछ लोग गांव के वहां पर आ गए और बीच बचाव किया। पीड़िता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने विवेचना की एवं विवेचना के आधार पर पुलिस ने उक्त चारों व्यक्ति रामजीवन पुत्र शिवनारायण श्रीमती लीला देवी पत्नी रामजीवन श्रीमती छाया देवी पत्नी जितेंद्र एवं जितेंद्र पुत्र रामजीवन निवासी गण खडौरा के विरुद्ध धारा 323, 504, 506, के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Jhansidarshan.in