• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

टीन शेड को उतारने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस से हुई शिकायत, मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस

By

Mar 22, 2022

टीन शेड को उतारने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस से हुई शिकायत, मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस

 

कोंच कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के पास बड़ा मील के मालिक सुरेश गुप्ता(बाबू जी) ने कोंच कोतवाली पुलिस से दुकान की छत पर रखे टीन सैट उतारने वाले लोगों की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। घटना को लेकर पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घटना स्थल का मुआयना किया।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के बड़ा मील निवासी सुरेश बाबू गुप्ता (बाबू जी) ने कोंच कोतवाली पुलिस से मंगलवार को शिकायत करते हुए बताया कि घटना 21 मार्च समय शाम 5-6 बजे की नहर कोठी की दीवाल से सटी दुकान जो 1122 का अंश है, जिसका विवाद चल रहा है। जिसकी छत पर टीन सैट रखी हुई है। जिसकी नाप 12×12 फीट है। इसमें 6 लोग जिसका सम्वन्ध मुस्ताक से है, आये और ऊपर चढ़कर टीन शेड को उतारने लगे और नीचे रख दिया। पीड़ित ने बताया कि तभी किसी की आहट पाकर ये लोग टीन शेड छोड़कर भाग गए तथा मौका देखकर इसे ले जाने की फिराक में है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से टीन शेड वहीं रखवाए जाने तथा टीन शेड उठाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। घटना की गंभीरता को लेकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की व दोनों पक्षों की बात सुन टीन शेड उठाने वाले से अभी यहीं पर टीन रखने व टीन शेड को कहीं न ले जाने की हिदायत दी।

एक वर्ष से अधिक पुरानी विवादित जगह है यह
जहां पर टीन शेड चोरी की नियत से उतारकर रखे जाने की जो बात सामने आई है, वह लगभग एक वर्ष पुराना विवाद है। सुरेश कुमार गुप्ता (बाबू जी) ने बताया कि यह मेरी जगह है लेकिन इन लोगों ने मेरी जगह पर कब्जा कर लिया है। उंन्होने साफ-साफ कहा कि इन्होने जो रजिस्ट्री कराई है वह दूसरे नंबर की है और कब्जा यह हमारे नंबर पर किये हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग ताकतवर लोग हैं आज मेरी जमीन पर कब्जा किया है और अब आगे हमारे सामान को भी चुराकर ले जाना चाहते हैं। वहीं दूसरे पक्ष से जब बात करनी चाही लेकिन द्वितीय पक्ष का कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं मिला।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in