*पति को बचाने आई महिला के सिर में लाठी मारकर किया घायल:रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
By
Mar 21, 2022
*पति को बचाने आई महिला के सिर में लाठी मारकर किया घायल:रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी।। कोतवाली गरौठा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिमरधा निवासी दशरथ पुत्र रामसनेही बरार ने कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि कल दिनांक 20 मार्च की रात्रि समय लगभग 8:00 बजे वह अपनी पत्नी व मां के साथ गांव की ही मंडी मैं बैठा था। तथा गांव के ही व्यक्ति जितेंद्र राजपूत से लेनदेन के संबंध में बात कर रहा था उसी समय हमारे गांव का ही निवासी यूसुफ पुत्र अब्दुल उधर से निकला और मुझे देखकर बेवजह गाली गलौज करने लगा मेरे द्वारा मना करने पर उसने चप्पल से मेरी पिटाई शुरू कर दी मुझे बचाने आयी मेरी पत्नी को सिर में जोर से लाठी मार दी मेरे जिससे मेरी पत्नी का सिर फट गया हमारे द्वारा शोर मचाने पर मेरा भाई दौड़ता हुआ आया मेरे भाई को आता देखकर उक्त व्यक्ति जाति सूचक शब्दों में गालियां देने लगा एवं जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने धारा 323 504 506 3(2) (VA) एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है वहीं पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।