• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

घर में लगी आग, आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

By

Mar 17, 2022

घर में लगी आग, आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

कोंच में एक मोहल्ला में रात के समय यकायक आग लग गयी। जिससे घर में रखा हुआ गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोखले नगर निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र परशुराम के यहाँ आग लग गयी। आग लगने से गृह स्वामी का पंखा, टंकी जिसमें गल्ला भरा हुआ था, बक्सा, चारपाई सहित घर गृहस्थी का सामान जल गया। गृह स्वामी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि उसने मजदूरी करके कमाए कुछ रुपयों की बचत की थी जो इस घर में रखे थे वह भी जल गए। गृह स्वामी राजेन्द्र का मोहल्ला गोखले नगर में एक छोटा सा कच्चा मकान है और वह कांशीराम कालौनी में रहता है। हर दिन की तरह वह कांशीराम कालौनी में ही था तभी उसे मोहल्ले वालों ने सूचना दी कि उसके घर में आग लग गयी। मोहल्ले वालों ने हिम्मत दिखाते हुए समरसेविल से आग बुझाई और आग पर काबू पाया अन्यथा यह आग अगल-बगल के घरों में भी फैल जाती। जिस मकान में आग लगी है वह कच्चा था व उसकी छत भी लकड़ियों, बांस बल्ली व घास-पूस से बनी हुई थी। गृह स्वामी ने बताया कि आग लगने से उसका लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने कहा कि वह गरीब है, रोज कमाने खाने वाला व्यक्ति है उसको सरकारी मदद दिलाई जाए।

आग लगने के कारणों का नहीं चल पा रहा स्पष्ट पता
गोखले नगर में राजेन्द्र कुमार के कच्चे मकान में आग लगने के कारणों का कोई स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है। घर के लोगों का कहना है कि किसी ने आग लगाई है लेकिन आग किसने लगाई यह भी वह कुछ बता नहीं पा रहे। आग लगने के बारे में मोहल्ले के लोगों के भी अलग-अलग मत है किसी का कहना है कि शार्ट-शर्किट से हो सकता है कि आग लग गयी हो तो कोई कह रहा कि किसी ने जान बूझकर आग लगाई है।

आग लगने से हुए नुकसान का दिलाया जाएगा मुआवजा-अखंड
गरीब के घर में आग लगने की घटना को लेकर भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष/भीम आर्मी नेता अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि जिसके यहाँ आग लगी है वह गरीब व्यक्ति है। मामले को लेकर वह लेखपाल से मौका मुआयना कराएंगे व जो भी सम्भव सहायता राशि सरकार होगी वह दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in