सभासदों ने कोंच पालिका पर लगाया स्ट्रीट लाइट मूल्य से चौगुने दामों पर खरीदने का आरोप, एसडीएम सहित कई अधिकारियों से की शिकायत
By
Mar 16, 2022
सभासदों ने कोंच पालिका पर लगाया स्ट्रीट लाइट मूल्य से चौगुने दामों पर खरीदने का आरोप, एसडीएम सहित कई अधिकारियों से की शिकायत
कोंच नगर पालिका के सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष पर मूल्य से चौगुने दामों पर स्ट्रीट लाइट खरीदकर सरकारी धन का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर सभासदों ने एसडीएम से लिखित शिकायत की है व पत्र की प्रति मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सहित अन्य अधिकारियों को भी भेजी है। कोंच नगर पालिका के सभासद रविकान्त कुशवाहा, सभासद नन्दनी बादाम कुशवाहा ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी/उप जिलाधिकारी कोंच राजेश सिंह को पत्र देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद कोंच द्वारा करीब 5 माह पूर्व 700 स्ट्रीट लाइट सूर्या कम्पनी से मंगवाई हैं। जिसमें 45 वाट 330 लाइट, 80 वाट 200 लाइट, 120 वाट 200 लाइट हैं। इन सभी 700 लाइट की धनराशि नगर पालिका परिषद कोंच द्वारा करीब 56 लाख रुपया बताई जा रही है जो कि गलत है क्योंकि जो 45 बाट लाइट जिसका सीरियल नंबर एस.एल.ई.यू.एल45 डब्लू/आई. पी. 66 है और 45 वाट 300 लाइट की कीमत नगर पालिका परिषद कोंच द्वारा 16 लाख बताई जा रही है। जिस हिसाब से 45 वाट की एक लाइट की कीमत 3334 रुपया होती है जबकि 45 वाट स्ट्रीट लाइट सूर्या की एक जैसा सीरियल के साथ ऑनलाइन 1450 रुपया के रेट पर मिल रही है। पालिका सभासदों ने नगर पालिका परिषद कोंच द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए बताया कि इसी प्रकार 120 वाट लाइट एवं 80 वाट के रेट में भी काफी अंतर है एवं जब 120 वाट 80 वाट लाइट एवं 45 वाट लाइट मंगाई गई तो उसका जो सीरियल नंबर खरीदते समय दर्शाया गया था लेकिन जब नगर पालिका कोंच को सप्लाई की गई थी तो उनका सीरियल नंबर 45 वाट लाइट को छोड़कर दोनों 80 वाट एवं 120 वाट लाइट का अलग था। दिए गए प्रार्थना पत्र में सभसदों ने इस मामले में टैक्निकल टीम गठित कर जांच कराए जाने की मांग की है व संवंधित के खिलाफ कार्यवाही कर दोषी संस्था व व्यक्तियों से सरकारी धन को भूराजस्व की तरह वसूल करने की मांग की है। सभासदों ने ये पत्र की एक प्रति डांक द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, मंडल आयुक्त झांसी मंडल झांसी व जिलाधिकारी जालौन स्थान उरई को भेजी है। सभासदों ने एसडीएम कोंच को दिये गए शिकायती पत्र दिया गया व जो शिकायती पत्र डांक द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, आयुक्त झांसी मंडल झांसी व जिलाधिकारी जालौन को भेजें हैं उनमें पालिका द्वारा स्ट्रीट लाइट में की गई हेरा-फेरी को लेकर साक्ष्य के तौर पर एक प्रिन्ट आउट भी भेजा है। जिसमें सब कुछ ऑनलाइन कम्पनी द्वारा कीमतों के बारे में लिखा है।