सर्विलांस ,एस ओ जी टीम व एट थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
By
Mar 17, 2022
सर्विलांस ,एस ओ जी टीम व एट थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
खबर जालौन से जहां एसपी रवि कुमार के निर्देश पर सर्विलांस ,एस ओ जी टीम व एट थाना पुलिस ने अन्तर्जनपदीय पशु चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी। साथ ही उनके पास से चोरी की भेड़े और हौंडा सिटी कार भी बरामद की जिसका खुलासा करते हुए। पुलिस कप्तान जालौन रवि कुमार ने बताया कई घटनाओं को अंजाम दने वाले पशु चोर गिरोह के चार शातिरों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से अवैध हथियार और एक होंडा सिटी गाड़ी व कुछ चोरी की गई भेंड़े बरामद की गयी है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।