• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*भाजपा सरकार की पुनः जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न* *रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*

By

Mar 10, 2022

*भाजपा सरकार की पुनः जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न*

*रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*

गरौठा झांसी – उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों मे भाजपा के पूर्ण बहुमत मैं आने से भाजपाई हुए गदगद है । झाँसी जिले की चारों सीटों पर दूसरी बार भाजपा के पुनः परचम लहराने से भाजपाईयो ने मिठाई बांटकर खुशी जताई । विधान सभा की चारों सीटो पर प्रचण्ड बहुमत से जीत होने पर भाजपाईयो ने मोदी, योगी मैजिक की सराहना करते हुये विपक्षी दलो का सूपड़ा साफ होने पर भाजपाईयो की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है । भाजपा की एक बैठक भाजपा के वरिष्ठ नेता हरप्रसाद पटेल की अध्यक्षता मे हुई । इसमें पूरे प्रदेश में भाजपा की एक तरफा जीत पर फटाखे फोड़ कर खुशी जताई । कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर जीत पर खुशी का जश्न मनाया । भाजपाईयो ने कहा है कि यह लोक तंत्र की सबसे बडी जीत है । भाजपा सरकार ने प्रदेश मे विकास एवं शान्ति का माहौल बनाये रखना ही लोगो ने फिर से भगवा का समर्थन किया है । इस मौके पर कस्बा मे भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओ ने जीत की खुशी मे जमकर गुलाल लगाकर होली खेली । इस मौके पर दयाशरण गुप्ता, सतीश अग्रवाल, दयाशंकर रिछारिया, हम्मीर सिंह निरंजन नगर पंचायत अध्यक्ष, मयंक गुप्ता, नितिन मिश्रा, कैलाश सोनी, अनुराग उपाध्याय, डीके सोनी,मनोनित पार्षद विनीता आर्य, हरिश्चंद्र आर्य, आशाराम आर्य, कपिल तिवारी, डॉ.ओमप्रकाश दौंदेरिया सहित तमाम भाजपाईयो ने मिठाई बांटकर खुशी जताई ।

Jhansidarshan.in