• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

यूपी में बीजेपी को मिल रहा पूर्ण बहुमत, भाजपाइयों ने मनाया जश्न

By

Mar 10, 2022

यूपी में बीजेपी को मिल रहा पूर्ण बहुमत, भाजपाइयों ने मनाया जश्न

यूपी में बीजेपी की एक बार फिर से पूर्ण बहुमत में सरकार बनने जा रही है, शुरुआती रुझान में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने के बाद जालौन के उरई में भाजपाइयों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
उरई के गोपालगंज स्थित भाजपा नेता आदित्य अग्रवाल उर्फ गुड्डा सेठ के नेतृत्व में बॉबी, काजू, विपिन, प्रदीप गुप्ता, बबलू बाल्मीकि, अनमोल अग्रवाल, जयहिंद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे पर अबीर गुलाल उड़ाकर, साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बता दें कि जालौन में भी तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है, जनपद में अभी तक 30 राउंड की गिनती हो चुकी है, जिनमें बीजेपी लगातार अपनी बढ़त बनाती जा रही है। जालौन की उरई विधानसभा से गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ से मूलचंद निरंजन और कालपी विधानसभा से निषाद पार्टी के छोटे सिंह चौहान आगे चल रहे हैं। जश्न मना रहे भाजपाइयों का कहना है कि प्रदेश में पिछले 5 साल में योगी सरकार ने काम कराए हैं, इसी कारण प्रदेश की जनता ने उन्हें एक बार फिर से पूर्ण बहुमत दिया है, डबल इंजन की सरकार ने जिस तरीके से काम कराया है, वह सर्व समाज के लिए था, इसीलिए बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in