*पोस्टमास्टर के सेवानिवृत्त होने पर फूलमालाओं से लादकर किया गया सम्मान*
By
Mar 9, 2022
*पोस्टमास्टर के सेवानिवृत्त होने पर फूलमालाओं से लादकर किया गया सम्मान*
कोंच तहसील के ग्राम सामी में डाकघर में तैनात रहे पोस्टमास्टर के सेवानिवृत्त होने पर उनका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डाक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। चन्दकुआ पर स्थित पहारिया के बाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए रामस्वरूप पचौरी ब्रांच पोस्ट मास्टर सामी का भव्य स्वागत उनके अधिकारियों, कर्मचारियों व नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने किया। ग्रामीण क्षेत्र में डाक विभाग के माध्यम से अच्छी सेवाएं देने पर ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने माला पहनाकर रामस्वरूप पचौरी का स्वागत किया। रामस्वरूप पचौरी को किसी ने माला पहनाई तो किसी ने अंग वस्त्र दिए तो किसी ने शाल ओढाकर सम्मान किया। इस मौके पर एस के जैन एसडीआई डाक विभाग ने कहा कि सामी में ब्रांच पोस्ट मास्टर रामस्वरूप पचौरी ने अपने सेवाकाल में बेहतरीन सेवाएं दी हैं। किसी भी कार्य में प्रगति के लिए सबसे बड़ी बात टाइमिंग होती है, जिसको वह बखूबी समझते थे और अपनी ड्यूटी को ईश्वर की सेवा मानकर इन्होंने कार्य किया है। यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र में इन्हें खूब मान सम्मान मिला। इस मौके पर कमलचंद्र वर्मा, ओवरशियर डाक विभाग कोंच के अलावा डाक विभाग से ही जे पी शर्मा, नदनराम पाल, कृष्णगोपाल शर्मा, बृजेन्द्र सिंह पटेल आदि के साथ साथ प्रधान आमोद उदैनिया, प्रधान आनन्द पचौरी सामी,देवीदयाल रावत, जयप्रकाश रावत, अमन रावत केशव रावत आदि मौजूद रहे। सभी ने सेवानिवृत्त हुए पोस्टमास्टर रामस्वरूप पचौरी का तिलक लगाकर व माल्यार्पण करके स्वागत किया। सामी डाकघर से सेवानिवृत्त हुए रामस्वरूप पचौरी ने आयोजित सम्मान समारोह में उंन्होने कहा कि क्षेत्र की जनता व नगर के लोगों के जो उन्हें सेवाकाल के दौरान प्रेम स्नेह दिया है उसे ह्रदय में हमेशा रखूंगा, यह ऋण वह कभी न चुका सकेंगे। उंन्होने कहा कि डाक विभाग के अधिकारियों ने भी उन्हें खूब सहयोग प्रदान किया और उनके विभाग के कर्मचारियों ने हर हालात में उनका साथ दिया, यह सब वह जिन्दगी भर नहीं भूलेंगे।