रेल संचार, झाँसी मंडल द्वारा माल लदान व राजस्व अर्जन में पुनः उत्कृष्ट प्रदर्शन
मंडल द्वारा माह फरवरी 2022 में 11078 वैगन पर 637981 टन वजन लदान करते हुए 64,64,04,410 रुपए का राजस्व अर्जित किया गया, जो की पिछले वर्ष माह फरवरी 2021 में 9768 वैगन 552051 टन वजन व 45,09,92,803 रुपए की तुलना में वैगनों की संख्या में 13.41% वजन में 15.57% तथा राजस्व अर्जन में 43.33 % की बढ़ोतरी दर्ज की गई I
इसके अतिरिक्त मंडल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह अप्रैल-21 से फरवरी-22 तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड लदान तथा राजस्व अर्जित किया गया I मंडल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह फरवरी 2022 तक कुल 126723 वैगन पर 7231798 टन वजन लदान करते हुए 716.22 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया गया, जो की पिछले वर्ष सामान अवधि में 112480 वैगन 6302040 टन वजन व 626.29 करोड़ रुपए की तुलना में वैगनों की संख्या में 12.66% वजन में 14.75 % तथा राजस्व अर्जन में 14.38 % की बढ़ोतरी दर्ज की गई I
मंडल की यह उपलब्धि इस संदर्भ में और अधिक उल्लेखनीय हो जाती है कि इस मंडल रेल के परिधि में रेलवे की माल लदान में मुख्यतः योगदान करने वाले प्राकृतिक संसाधन जैसे कोयला या लौह अयस्क आदि नहीं पाये जाते हैं।
मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष का मार्गदर्शन एवं बिज़नस डेवलपमेंट यूनिट के प्रयासों तथा अधीनस्थों का सराहनीय प्रयास उत्कृष्ट आंकड़ों में परलक्षित हो रहा है I उक्त प्रयासों का ही प्रतिफल है कि वर्तमान ग्राहकों द्वारा प्रेरित होकर अधिक माल लदान जा रहा है ।