विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 मतगणना कार्मिक का हुआ फर्स्ट रेंडमाइजेशन
** जिला निर्वाचन अधिकारी/ रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी व कैमरे की निगरानी में हुई रेंडमाइजेशन प्रक्रिया
** फर्स्ट रेंडमाइजेशन सुपरवाइजर, मतगणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर मतगणना हेतु रिजर्व किए गए
आज जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में समस्त रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी, वीडियो कैमरे की निगरानी में काउंटिंग पर्सन का फर्स्ट रेंडमाइजेशन हुआ।
एनआईसी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम रविंद्र कुमार ने काउंटिंग पर्सन के प्रथम रेंडमाइजेशन की जानकारी देते हुए कहा कि कंप्यूटर के जरिए ईपीडीएस पर ऑनलाइन काउंटिंग पर्सन का फर्स्ट रेंडमाइजेशन कराया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों की फर्स्ट रेंडमाइजेशन की जानकारी देते हुए बताया कि कुल 400 मतगणना कार्मिकों को विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 की मतगणना हेतु सुरक्षित किया गया। इसमें सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने रेंडमाइजेशन के दौरान उपस्थित समस्त रिटर्निंग ऑफिसर को काउंटिंग पर्सन के रेंडमाइजेशन की जानकारी देते हुए बताया कि आज रेंडमाइजेशन के माध्यम से गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित माइक्रो ऑब्जर्वर को मतगणना के लिए सुरक्षित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट की भी गणना हेतु कार्मिकों को सुरक्षित कर लिया गया है। इसमें गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल है, सभी को सुरक्षित कर लिया गया है।
झांसी कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में काउंटिंग पर्सन के रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया वीडियोकैमरे की निगरानी में हुई।
इस दौरान प्रभारी कार्मिक/सीडीओ शैलेष कुमार, डिप्टी डीईओ/एडीएम ए के सिंह, एडीईओ/ एसडीएम मौंठ श्रीमती सान्या छाबड़ा, झांसी नगर क्षितिज द्विवेदी, मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव, गरौठा जीतेंद्र सोनवाल, डीडीओ सुनील कुमार, डीआईओ आसिफ खान, एडीआईओ शक्ति अग्रवाल, वरिष्ठ सहायक आर के पाल मौजूद रहे।