झांसी। भारतीय जनता युवा मोर्चा झाँसी महानगर ने जिलाध्यक्ष इंजी0 अमित सिंह जादौन के नेतृत्व में बबीना विधानसभा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा के समर्थन लिए युवाओं से सीधे जनसंपर्क हेतु युवा उद्घोष यात्रा रक्सा, बबीना, बड़ागाँव तथा चिरगांव मंडल निकाली। जिसमे युवाओं के साथ विचार विमर्श और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान के लिए अपील की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष इंजी0 अमित सिंह जादौन ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का निर्माण बिना युवाओं के भागीदारी के संभव नही, युवा साथी ही राष्ट्र के विकास औए समृद्धि के संवाहक होते हैं, इसलिए मैं युवा साथियों का आह्वान करता हूँ कि प्रदेश कि प्रगति और आम जनमानस की सुरक्षा के लिए युवा भाजपा से जुड़े और और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे। इस अवसर पर ,गौरव तिवारी, मंगलम दुबे,शुभम दीखित,विशाल राय, विक्की राजपूत,रवि राजपूत,प्रणय अग्रवाल,अनिल सेन ,हर्षित बिरथरे,महेंद्र दांगी, अंकित शेषा,नरेंद्र पाराशर,दीपक यादव,अनुज दुबे, ,राहुल वर्मा,तथा युवा मोर्चा कार्यकर्ता शामिल रहे।