• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कैलेंडर बनाकर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराएगी कांग्रेस- राहुल रिछारिया

By

Feb 4, 2022

झाँसी। कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल रिछारिया ने नैनागढ़, स्कूलपुरा, गढ़ियागांव, हीरापुरा पूरे नगरा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। इस उन्होंने दौरान कहा कि भाजपा जनता को सही जानकारी नहीं दे रही है, बिल्कुल सौ प्रतिशत गलत जानकारी जनता को दी जा रही है। यूपी देश की नम्बर दो अर्थव्यवस्था नहीं बल्कि देश में यूपी की अर्थव्यवस्था नीचे से दूसरी है। आज के हालात ये हैं कि उ0प्र0 में 47 लाख नौजवान बेरोज़गार है। बूथ पर वोट डालने आने वाला हर चौथा नौजवान बेरोजगार होगा। जो लोग पकौड़़ा तल कर बेचने का रोजगार करने की सलाह देते हैं उनकी मानसिकता क्या है ये आप खुद ही अन्दाज़ा लगा सकते हैं। उ0प्र0 की अर्थव्यवस्था के हालात हम बताते हैं। बनारस में इम्बोड्री, मेरठ में खेल का सामान, मुरादाबाद में पीतल का काम, लखनऊ में चिकन का काम, भदौही में कारपेट का काम, आगरा में जूते का काम, कानपुर में चमड़े का काम और कन्नौज में इ़त्र का काम पिछले पांच सालों में 62 फीसदी कम हो गया और मुख्य मंत्री बता रहे है कि यूपी देश की नम्बर दो की अर्थव्यवस्था हो गयी। अर्थव्यवस्था के मामले में यूपी की स्थिति भयावह हो गयी है। यूपी के हालात को जो अच्छा बता रहे हैं उनसे पूछो कि दो करोड़ ग्यारह लाख इकहत्तर हजार मनरेगा में काम करने वाले कितने लोगों को मनरेगा में यूपी में काम दिया गया। मैं बताता हूॅ आपको दो करोड़ ग्यारह लाख इकहत्तर हजार मनरेगा में काम करने वाले लोगों में से सिर्फ 72 लाख लोगों को काम दिया गया और 100 दिनों का काम तो सिर्फ और सिर्फ दो लाख अस्सी हजार लोगों को ही काम दिया गया। वर्तमान सरकार मनरेगा के सभी मज़दूरों को सौ दिन काम भी नहीं दे सकी। ये वही मनरेगा है जिसकी भाजपा बुराई करती थी फिर उसको ही अपनाया और ठीक से उसको अमल में भी नहीं लाया गया। इटावा, फैज़ाबाद, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सुल्तानपुर, आज़मगढ़, जौनपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, बाराणसी, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलन्दशहर, अलीगढ़, ऐटा, सिद्वार्थनगर, आगरा, कुशीनगर, रायबरेली, बलिया और गाजीपुर यूपी के ऐसे जिले हैं जहां डेढ लाख से ज़्यादा हर जिले में बच्चे डिग्री होल्डर, डिग्री लेकर बेरोज़गार घूम रहे हैं। उ0प्र0 में 95 सीटें ऐसी हैं जहंा हर दूसरा आदमी बेरोजगार है। 125 सीटें ऐसी हैं जहां हर तीसरा आदमी बेरोजगार है और यूपी में 112 सीटें ऐसी हैं जहां हर चौथा आदमी बेरोजगार है। बेरोजगारी दूर करने के मामले में सरकार आंखें बन्द किए हुए है और रोजगार पर चर्चा करने से बचती है। हमार्री आिर्थक स्थिति हंगर इण्डेक्स से जगजाहिर है हम हंगर इण्डेक्स में गिर कर एक सौ तीन पर आ गये और भाजपा कह रही है कि हमने विकास किया है। हमको ऐसा विकास नहीं चाहिए जहां स्थिति बदतर हो गयी है। सत्तर सालों में देश ने जो भी बनाया था इन्हांेने सात सालों में सब बेच दिया। इनकी सरकार रही तो बच्चे सरकारी नौकरी नहीं प्राइवेट नौकरी करेंगे। इसके विपरीत कांग्रेस ने वादा किया है कि हम रोज़गार का कलैण्डर बनायेंगे। फार्म भरने की कोई फीस नहीं लेंगे। समय से नौकरियां देंगे और विलम्ब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे। कांग्रेस युवाओं का दर्द समझती है जबकि दूसरी पार्टीयां रोजगार की कोई बात ही नहीं कर रही। एक बात और हम यक़ीन दिलाना चाहते हैं और आपको यकीन करना भी चाहिए क्योंकि हमने जब भी कोई वादा किया उसे निभाया है। इसलिये हमारा ये वादा है कि हम अपने घोषणा पत्र का अक्षरशः पालन करेंगे। हमारा पहला वादा अमल में आ गया है। कांग्रेस ने कहा था कि महिलाओं को चालीस प्रतिशत का आरक्षण देंगे तो कांग्रेस ने विधान सभा चुनावों में चालीस प्रतिशत टिकट देकर अपना पहला वादा निभाया और कांग्रेस आगे भी अपने सभी वादे निभायेगी। जनसम्पर्क के दौरान पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास डमडम महाराज ने कहा कि पिछले पांच सालों में किसी की आय में बढ़ोत्तरी नहीं हुई हॅै बल्कि नौकरपेशा हो या व्यापारी हो सभी इस शासनकाल में परेशान हाल हैं और सभी की आय बढ़ने की वजाय कम हुई है। इस दौरान प्रत्याशी राहुल रिछारिया की धर्मपत्ती डॉ0 आकांक्षा रिछारिया के नेतृत्व में महिलाओं ने सघन जनसम्पर्क किया। उनके साथ श्रीमती सजनीता परवार, श्रीमती रोमा राजपाल, प्रियंका, पार्वती, गायत्री, गीता, संतोषी, शामिल रहीं।
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती सुनीता शेरावत एवं राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर शरबत जहां ने शहर अध्यक्ष आशिया सिद्दीकी, मुन्नी कनौजिया, किरन साहू, प्रेमलता के साथ शहर में जनसम्पर्क किया और कांग्रेस प्रत्याशी राहुल रिछारिया विजयी बनाने की अपील की। जनसम्पर्क में राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी, सर्राफा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मुकेश चन्द्र अग्रवाल, पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, एच0पी0 पटेल, छोटे राजा कमर, मनोज गुप्ता, युथप जैन पिंकी, मानव श्रीवास्तव, श्रीमती मुन्नी देवी अहिरवार, डॉ0 सुनील तिवारी, अरविन्द बब्लू पार्षद, अखलाक मकरानी पार्षद, नफीस मकरानी, भरत राय, दीपक शिवहरे, अनिल रिछारिया, डॉ0 प्रणव त्रिपाठी, अफजाल हुसैन, श्रीमती शमशाद बेगम, जगमोहन मिश्रा, हजरत खान, शफीक अहमद मुन्ना, चौधरी माबूद, शेखर नलवंशी, श्रीमती मनोरमा शर्मा, श्रीमती इन्दिरा रायकवार, शिरोमणि जैन एड0, राजीव जैन, डॉ0 प्रीति निगम, डॉ0 कल्पना द्विवेदी, डॉ0 अरूण कुमार मिश्रा, शाहनवाज एड0, आरिफ सलीम, वैभव बट्टा, शाहरूख मंसूरी, विशाल वर्मा, शकील परवेज, बादशाह बाल्मीकि, मो0 आसिफ, मो0 आमिल, मो0 सागिल, राजकुमार आजाद फौजी, हरिओम श्रीवास, डॉ0 विकास वर्मा, नावेद अली, राशिद, अंशू बुधौलिया, अनिल बट्टा, समीर मंसूरी, सोहिल मंसूरी, रहीस मंसूरी, यूसुफ, वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, आर0एन0 पटारिया, भजनलाल, रहीस काज़ी, अमर सिंह माहौर, पप्पू, मनोज तिवारी, रशीद कुरैशी, रशीद मंसूरी, आरिफ सलीम, इन्द्रजीत बादशाह, सुनील कुमार, बृजेन्द्र तिवारी, मंसूर अली, नरेन्द्र दुबे, महेश दुबे, शिवकान्त, मुन्ना सिंह, शेरू रजक, सेवन दुबे, भगवानदास, गोविन्दास, महेश दुबे, राजू पाठक, राम शंकर पाठक, बाबूलाल कुशवाहा, महेन्द्र चतुर्वेदी, जयंती देवी, संजीव कुमार, शशि प्रजापति, शौबेश खरे, सुरेश चन्द्र बबेले, कुतुब उद्दीन उपस्थित रहे।

 

Jhansidarshan.in

You missed