• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पाल समाज ने ठाना है, राजीव पारीछा को भारी मतों से जिताना है

By

Feb 4, 2022

झांसी। पाल समाज की बैठक में बबीना से भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा को समर्थन देने का एलान किया गया। पाल समाज के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल के नेतृत्व में हजारों की संख्या में उपस्थित पाल समाज ने एक स्वर में कहा कि इस बार पाल समाज विधायक राजीव सिंह पारीछा को एकतरफा वोट कर दुबारा विधायक बनायेगा। पाल समाज से समर्थन प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा ने हाथ जोड़ सभी का अभिवादन किया।
पाल समाज की बैठक को सम्बोधित करते हुये समाज के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल ने कहा कि राष्ट्रवाद को ध्यान में रखकर ही वे भाजपा में आये है। पाल समाज हमेशा से ही राष्ट्रवाद का पक्षधर रहा है। आज जब विपक्षी दल परिवारवाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद को बढ़ावा देने मंे लगे हुये है, तब भारतीय जनता पार्टी की नीतियां ही केवलराष्ट्रवाद को बड़ावा दे रही है। देश में पीएम मोदी और प्रदेश मंे सीएम योगी के कार्य आज दुनियाभर में सराहे जा रहे है। भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार में पाल समाज का सम्मान भी खूब मिल रहा है। सत्ता में सीधी भागीदारी से समाज का कल्याण होता है। इसलिये विधानसभा चुनाव में पाल समाज का हर एक मतदाता भाजपा के पक्ष में मतदान करने का निर्णय ले चुका है। बैठक में पाल समाज के विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार में ही समाज का कल्याण संभव होगा। पाल समाज हमेशा से राष्ट्रवाद के साथ रहा है। बैठक में पहुंचे भाजपा के बबीना विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजीव पारीछा ने समाज के सभी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उन्होने कहा कि पाल समाज के सम्मान में वे हमेशा तत्पर रहे हैं, और आगे भी रहेगें। वे हमेशा से ही सर्व समाज के कल्याण के कार्य करते है। सभी ने राजीव पारीछा के समर्थन में खूब नारेबाजी भी की। इस दौरान बलवीर पाल, भानू पाल, पर्वत पाल, किशोरी प्रसाद, मुकुन्दी पाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनमोहन सिंह, सीताराम पाल, रमेश पाल, राजकुमार, अमर सिंह, राघवेन्द्र पाल, मूलचन्द्र, सुन्दर, कालीचरण,राजपाल सिंह, हाकिम पाल, बहादुर पाल, रोशन पाल, विनोद, सुखवीर पाल आदि उपस्थित रहे।

 

Jhansidarshan.in

You missed