उरई विधानसभा में लगने वाले कोंच तहसील के कई गांवों में सदर विधायक ने किया जनसंपर्क
By
Jan 26, 2022
उरई विधानसभा में लगने वाले कोंच तहसील के कई गांवों में सदर विधायक ने किया जनसंपर्क
उरई विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने आज उरई विधानसभा के अंतर्गत लगने वाले कई गांवों में जनसंपर्क किया। गौरीशंकर वर्मा ने जनसंपर्क अभियान में ग्राम पिंडारी, चांदनी, चंदुर्रा, मंगरा, सुनाया आदि गांवों में जाकर जनसंपर्क किया एवं ग्रामवासियों से अपना अमूल्य मत प्रदान करने की बात कही। विधायक ने इस दौरान मतदाताओं को विशवास दिलाया कि वह आपके विशवास पर खरे उतरेंगे। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत व पार्टी के प्रति लगन निष्ठा के फलस्वरूप और उनके आशीर्वाद से उन्हें इस सीट से लड़ने का अवसर दिया गया है। सभी लोग अपना आशीर्वाद मुझे प्रदान करें। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बृजेश निरंजन, जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र विक्रम सिंह, महामंत्री टिंकू राजपूत, गुरुप्रसाद शर्मा, कार्तिक त्रिपाठी,अमित उपाध्याय, सुरेंद्र राजपूत प्रधान पिंडारी, राजेन्द्र पालीवाल पूर्व प्रधान , अजय कुमार राठौर, उपेन्द्र गुर्जर, उमेश तिवारी, मयंक यादव, धर्मेन्द्र, कपिल सेन ,रवि वर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।