गुरसरांय झांसी।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर एवं क्षेत्र में चलाये जा रहे अभियान के तहत एक युवक को अवैध देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गुरसरांय कोतवाली प्रभारी अरुण तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति क्रेसर मोड़ (हबूपुरा) के समीप तमंचा लिए घूम रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। थाना प्रभारी ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुँच कर युवक को अवैध देशी तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवक ने ग्राम रगोली निवासी रामसेवक पुत्र प्यारे लाल अहिरवार बताया उक्त युवक के पास से पुलिस ने देशी तमंचा व जिंदा करतूत बरामद कर लिए हैं। वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त युवक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष अरुण तिवारी, उपनिरीक्षक अनुपम मिश्रा , सचिन द्विवेदी व रंजीत कुमार आदि शामिल रहे।